बचपन से ही हनुमान का रोल करना चाहता था ये मुस्लिम एक्टर,3 महीने तक रोल क...
बचपन से ही हनुमान का रोल करना चाहता था ये मुस्लिम एक्टर,3 महीने तक रोल के लिए की थी पढ़ाई
If you are fond of seeing religious serials ... Then Hanuman, who became a Hanuman in TV show 'Sia Ke Ram', will recognize Saifi very well.
Danish was already interested in becoming the character of Hanuman. During the promotion of the show, he said in an interview that Hanuman's character is not less than a gift for him.
For the role of Hanuman, he had trained and studied for three months in Mumbai. He believes Hanumanji very much since his childhood but he never dreamed that he would become an actor
In fact, Bye Profession Wrestler Danish was seen by producer Nikhil Sinha during a wrestling match. After this, the producer approached Danish and offered Hanumanji's role in serial "Sia Ki Ram"
6 feet, 6-inch tall Wrestler Danish is 12th and he has been training with Duleep Singh Rana aka The Great Khali. Danish married girl Nadia Shaikh on January 26, 2018. He shared the photos of the marriage with the social media.
According to Danish, his selection was also done for WWE. Due to problems of visa, he did not go past If he gets a chance ahead then he will make a US wrestling
अगर आप धार्मिक सीरियल देखने के शौकीन हो.. तो टीवी शो 'सिया के राम' में हनुमान बने दानिश अख्तर सैफी को अच्छे से पहचानते होंगे।
दानिश को पहले से हनुमान का किरदार बनने में दिलचस्पी थी। उन्होंने शो के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके लिए हनुमान का किरदार किसी तोहफे से कम नहीं है
हनुमान के किरदार के लिए मुंबई में तीन महीने की ट्रेनिंग और पढ़ाई की थी। वह बचपन से ही हनुमानजी को काफी मानते हैं लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे एक्टर बनेंगे
दरअसल बाय प्रोफेशन रेसलर दानिश को शो के प्रोड्यूसर निखिल सिन्हा ने एक रेसलिंग मैच के दौरान देखा था। इसके बाद प्रोड्यूसर ने दानिश को अप्रोच किया और सीरियल 'सिया के राम' में हनुमानजी के रोल का ऑफर किया
6 फीट, 6 इंच लंबे रेसलर दानिश 12वीं पास हैं और वे दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली से ट्रेनिंग ले चुके हैं। दानिश ने 26 जनवरी 2018 को गर्लफ्रेंड नादिया शेख से शादी की। निकाह की फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर ये जानकारी दी थी
दानिश के मुताबिक, उनका सिलेक्शन डब्लूडब्लूई के लिए भी हुआ था। वीजा की दिक्कतों के कारण वह पिछली बार नहीं जा पाए। आगे उन्हें मौका मिलता है तो वह यूएस रेसलिंग करेंगे
Comments
Post a Comment