मैच देखकर स्टेडियम से बाहर निकल रही साक्षी धोनी को देख फैन ने की ऐसी शर्...



On Tuesday, the first playoff match of IPL 2018 was played. In this match, Chennai Super Kings have defeated Sunrisers Hyderabad by two wickets and have entered the final. Sunrise Hyderabad will get another chance at the same time. After two years, Chennai SuperKing, who has returned to the IPL, is seen in the entire form.

Every player of the team is convincing with the captain Dhoni's expectations. Dhoni's wife Sakshi Singh Dhoni appeared in Dhoni's favor in every match. In all CSK matches Sakshi stayed in the stadium. The witness reached Mumbai's Wankhede Stadium to watch the first play-off.

Fans bothers witnessing

The witness Singh Dhoni, who has come to take the match, must have had no idea of ​​a fence too that would make him so upset. Actually, a crazy fan wanted to take Selfies with Dhoni's wife. He tried to take selfies with the witness and during this witness saw a lot of trouble.

In the meanwhile, though, a person put his hand on his camera and let the witness go ahead. The video of this whole event is becoming very viral in the social media. This video has been uploaded to an Instagram account named Viral Bhiani.

मंगलवार को आईपीएल 2018 का पहला प्ले ऑफ मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश कर गई है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अभी एक और मौका मिलेगा। दो साल के बाद आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स पूरे फॉर्म में नजर आ रही है।

टीम का हर एक खिलाड़ी कप्तान धोनी की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। वहीं धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी हर मैच में धोनी का साथ देते हुए नजर आई। सीएसके के सभी मैचों में साक्षी स्टेडियम में मौजूद रहीं। पहले प्ले ऑफ मुकाबले को देखने के लिए भी साक्षी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थी।

फैंस ने किया साक्षी को परेशान

मैच का लुफ्त लेने आई साक्षी सिंह धोनी को इस बात का तनिक भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि एक फैंस भी उन्हें इतना परेशान करेगा। दरअसल हुआ ये कि एक क्रेजी फैन धोनी की पत्नी के साथ सेल्फी लेना चाहता था। उसने साक्षी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की और इस दौरान साक्षी काफी परेशान नजर आईं।

हालांकि इसी बीच एक व्यक्ति ने उसके कैमरे पर अपना हाथ रख दिया और साक्षी को आगे जाने दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। विरल भियानी नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट में यह वीडियो अपलोड किया गया है

Comments