आमिर ने बेटी के साथ डाली ऐसी फोटो,लोगों ने कहा- मुस्लिम हो शर्म करो



Mr. Perfectionist Aamir Khan is away from controversy. But recently they became victims of trolling on social media. She shared a picture with her daughter on her Facebook account. The people started taking censure and obscene comments. Let's know what is the whole case.Actually, Aamir has shared a photo in Sporty Mood with his daughter Ira Khan. They both are playing in the park area. But some people did not like these photos on social media.

Trollers started making porn comment on the photo of the actor. They say that during the Ramadan, the actor should not have posted such a picture. Many users began to indulge in obscene and indecent remarks on daughter-father bonds. A user wrote: Amir, say, Sir Ramzan. They are your daughter. They should wear the right clothes during Ramzan. The second wrote - This month of Ramadan is going on. Be a Muslim, be ashamed of some

There are many people who have stopped speaking the critics and defended Amir's photo. Aamir Khan has posted photos of 60th Birthday Celebration of Mansur Khan, director of 'Doom to Qayamat Tak', on his social media account.

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान विवादों से दूर ही रहते हैं. लेकिन हाल ही में वे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गए. उन्होंने बेटी के साथ अपने फेसबुक अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है. जिसे लेकर लोग भद्दे और अश्लील कमेंट करने लगे. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.दरअसल, आमिर ने अपनी बेटी इरा खान के साथ स्पोर्टी मूड में एक फोटो शेयर की है. वे दोनों पार्क एरिया में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को ये फोटो पसंद नहीं आई.

ट्रोलर्स ने एक्टर की फोटो पर अश्लील कमेंट करने शुरू कर दिए. उनका कहना है कि रमजान के दौरान एक्टर को ऐसी तस्वीर पोस्ट नहीं करनी चाहिए थी. कई यूजर्स बेटी-पिता के बॉन्ड पर अश्लील और अभद्र कमेंट करने लगे.एक यूजर ने लिखा- आमिर सर रमजान का तो लिहाज करो. वे आपकी बेटी हैं. उन्हें रमजान के दौरान सही कपड़े पहनने चाहिए. दूसरे ने लिखा- ये रमजान का महीना चल रहा है. मुस्लिम हो कुछ तो शर्म करो.

वैसे कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने आलोचकों की बोलती बंद की और आमिर की फोटो का बचाव किया. बता दें, आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के डायरेक्टर मंसूर खान के 60वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं

Comments