अगर ऐसा हुआ,तो फ्लॉप हो जाएगी नागिन 3



The third season of TV show hit Nagan is about to begin. These teasers are enjoying a lot of news these days. Two parts of this show, produced by Ekta Kapoor, had set the record for success. Since the end of the second season, the serial lovers were also waiting for its third season.



In the third part Ekta Kapoor has kept a new star cast and there is talk of having three serpents, so it is expected that it will break records of the last two seasons in case of success. But there is one thing that if truth comes out, Nagin 3 will not be hit like last two seasons.



Why would the flop?



As we saw at the end of Nagin 2, Nagin Shivangi kills her boyfriend in a mysterious way. Shivangi's dead father also ends in the end. This was the second season to end here. Due to the hope of opening these secrets in the third season, people are waiting for Nagin 3 But, of the serpent 3





The teaser feels that the story of Nagin 3 will be quite different from its previous parts. Now, if this is proved right then people's great hopes will be broken and Nagin 3 may have success. It has been seen as well that the thing which has a lot of noise, it is rarely run. Let's see what happens to the serpent 3.

टीवी के हिट शो नागिन का तीसरा सीजन शुरू होने वाला है. इन दिनों उसका टीजर खूब चर्चा बटोर रहा है. एकता कपूर द्वारा निर्मित इस शो के दो भागों ने सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए थे. दूसरे सीजन के ख़त्म होने के बाद से ही सीरियल प्रेमी लोग इसके तीसरे सीजन के इंतजार में भी लगे थे.



तीसरे भाग में एकता कपूर ने एक नयी स्टार कास्ट रखी है और इसमें तीन नागिनों के होने की चर्चा है, इसलिए उम्मीद जताई जा रही कि ये सफलता के मामले में पिछले दो सीजनों के रिकॉर्ड तोड़ेगा. लेकिन एक बात है जो यदि सच निकली तो नागिन 3 पिछले दोनों सीजनों की तरह हिट नहीं हो पाएगी.



क्यों फ्लॉप हो जाएगी ?



जैसा कि नागिन 2 के अंत में हमने देखा था कि नागिन शिवांगी को उसका प्रेमी रहस्यमयी ढंग से मार देता है. शिवांगी के मर चुके पिता की भी वापसी अंत में हो जाती है. यहीं पर दूसरा सीजन खत्म हो गया था. तीसरे सीजन में इन रहस्यों के खुलने की उम्मीद के कारण लोग नागिन 3 की प्रतीक्षा कर रहे हैं. लेकिन, नागिन 3 के





टीजर से लगता है कि नागिन 3 की कहानी इसके पिछले भागों से एकदम अलग होगी. अब अगर यह बात सही साबित होती है, तो लोगों की बड़ी उम्मीद टूट जाएगी और नागिन 3 को शायद सफलता मिल सके. वैसे भी देखा गया है कि जिस चीज का ज्यादा शोर होता है, वो कम ही चलती है. देखते हैं कि नागिन 3 का क्या हश्र होता है.

Comments