वैश्विक सर्वे:रोजाना 5500 बच्चे जा रहे है तम्बाकू के नशे की जकड में
According to the global survey, 55 hundred children are getting addicted to tobacco every day. According to the Global Adult Tobacco Survey of India (GATS), tobacco addiction has increased by two per cent in women too. Alam is that 60 lakh people in the world are facing gastric medicines due to consumption of tobacco products every year. The above information was given on Wednesday on the eve of World Tobacco Prohibition Day. Those who collaborated in the tobacco-free Lucknow were also honored in the program organized at Dr. APJ Abdul Kalam Auditorium of Collectorate. In the presence of Chief Guest DM Kolaraj Sharma, a resolution was made to reduce the consumption of tobacco products and to make Lucknow free of tobacco.
Tobacco-free Lucknow campaign is being run in collaboration with Vinoba Seva Ashram, Urban Development Department and Municipal Corporation. Ramesh Bhaiya, chief of the campaign, said that tobacco products are consumed somewhere in the wake of deaths in heart diseases, cancer, diabetes and respiratory diseases.
To rein in this, the municipal corporation has started the exercise of implementing the vendor license and the law related to it. The DM appealed to socially boycott tobacco as epidemic and said that besides keeping the wards clean, it has to be taken as well as the resolution to abstain from tobacco.
Nunihalas will have to be saved
Explaining the need to stop the sale of tobacco products around schools and colleges, and seeking help in creating tobacco-free Lucknow for tomorrow's golden future. Program Adviser JP Sharma said that the number of people coming to the grip of cardiovascular diseases due to tobacco is also increasing rapidly. The volunteers and journalists associated with the campaign were also honored on this occasion.
This is the hall
38 million people die from communicable diseases every year in the world
The world breaks every year by 60 million tobacco
27.49 million people in India use tobacco in some form or another.
In the country consuming 35% of the tobacco products
वैश्विक सर्वे के अनुसार रोज 55 सौ बच्चों को तम्बाकू की लत लग रही हैं। ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे ऑफ इंडिया (गैट्स) के मुताबिक महिलाओं में भी तंबाकू खाने की लत दो फीसदी तक बढ़ी है। आलम यह है कि प्रति वर्ष दुनिया में 60 लाख लोग तम्त्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। उक्त जानकारी बुधवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर दी गई। कलेक्ट्रेट के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तम्बाकू मुक्त लखनऊ में सहयोग करने वालों का सम्मान भी किया गया। मुख्य अतिथि डीएम कौशलराज शर्मा की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में तम्बाकू उत्पादों के सेवन में कमी लाने और लखनऊ को तम्बाकू मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया।
विनोबा सेवा आश्रम, शहरी विकास विभाग एवं नगर निगम के सहयोग से तम्बाकू मुक्त लखनऊ अभियान चला रहा है। अभियान के प्रमुख रमेश भइया ने बताया कि हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह और सांस के रोगों में होने वाली मौतों के पीछे कहीं न कहीं तंबाकू उत्पादों का सेवन होता है।
इस पर लगाम कसने के लिए नगर निगम ने वेंडर लाइसेंस व इससे जुड़े कानून को लागू करने की कवायद शुरू कर दी है। डीएम ने तम्बाकू को महामारी बताते हुए सामाजिक रूप से बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा कि वॉर्डों को साफ-सुथरा रखने के साथ ही तम्बाकू से निजात का भी संकल्प लेना होगा।
नौनिहालों को बचाना होगा
स्कूल-कॉलेजों के आसपास तम्बाकू उत्पादों की बिक्री बंद करने की जरूरत बताते हुए नौनिहालों को बचाने और कल के सुनहरे भविष्य को लेकर तम्बाकू मुक्त लखनऊ बनाने में सहयोग मांगा। कार्यक्रम के सलाहकार जेपी शर्मा ने कहा कि तम्बाकू के कारण हृदय रोगों की चपेट में आने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इस मौके पर अभियान से जुड़े स्वयं सेवकों और पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।
यह है हाल
38 लाख लोग हर साल दुनिया में संचारी रोग से मरते हैं
60 लाख तम्बाकू से दुनिया हर साल दम तोड़ते हैं
27.49 करोड़ लोग भारत में किसी न किसी रूप में तम्बाकू का सेवन करते हैं।
35% आबादी तम्बाकू उत्पादों का सेवन कर रही देश में
Comments
Post a Comment