क्रिकेटर संग रिलेशनशिप की खबरों के बीच डायरेक्टर के ऑफिस पहुंचीं निधी अग...
Bollywood actress Nidh Agarwal, who was filming Bollywood with Munna Michael, was recently spotted outside the office of director Shujit Sircar. It is believed that Shukit is going to give them some big breaks. Although these are not the final yet, apart from funding films, there are quite a lot of limelight for their love life these days.
Nidh Agrawal, who has stepped into the film industry with Tiger Shroff, is making a mark in the headlines for Punjab Kings XI star star L. Rahul.
These photos of the funds in pink suit and simple look are out of the office of director Shujit.
The news of Nidh Agarwal and cricketer KL Rahul's love is discussed in these days.
Recently the fund has broken silence on its relationship with L. Rahul.
Nidhi said, 'Yes, I go out to dinner with Rahul.' Speaking on his friendship and alleged affair, the fund said, "I and Rahul know each other very long. Our identity is from the time when neither Rahul was a cricketer nor I am an actress. From the days of teenage we know each other, although we both have not read in the same college but friendship is old.
The fund said that as a cricketer, Rahul has to travel a lot, so our meeting is rare, but whenever we are in a city we get it.
Funds are often spotted spots with Rahul.
In this IPL season the fund gave a very spectacular performance.
फिल्म 'मुन्ना माइकल' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री निधि अग्रवाल हाल ही में डायरेक्टर शूजित सरकार के ऑफिस के बाहर स्पॉट की गई. माना जा रहा है कि शूजित उन्हें कोई बड़ा ब्रेक देने वाले हैं. हालांकि अभी ये तो फाइनल नहीं हैं लेकिन निधि फिल्मों से अलग इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी लाइमलाइट में हैं.
टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली निधि अग्रवाल पंजाब किंग्स इलेवन के स्टार परफॉर्मर के एल राहुल को डेट कर रही हैं जिसके कारण वो सुर्खियों में बनीं हुई हैं.
गुलाबी सूट और सिंपल लुक में निधि की ये तस्वीरें डायरेक्टर शूजित के ऑफिस के बाहर की हैं.
निधि अग्रवाल और क्रिकेटर केएल राहुल के इश्क की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं.
हाल ही में निधि ने एल राहुल संग अपने रिश्तों पर चुप्पी तोड़ी है.
निधि ने कहा, 'हां मैं राहुल के साथ बाहर डिनर पर जाती हूं.' अपने दोस्ती और कथित अफेयर पर बात करते हुए निधि ने कहा, मैं और राहुल एक दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं. हमारी जान-पहचान उस वक्त से है जब न तो राहुल क्रिकेटर थे और न ही मैं एक्ट्रेस. टीनएज के दिनों से हम एक दूसरे को जानते हैं हालांकि हम दोनों एक ही कॉलेज में नहीं पढ़े लेकिन दोस्ती पुरानी है.'
निधि ने कहा कि क्रिकेटर होने के नाते राहुल को बहुत ट्रेवल करना पड़ता है इसलिए हमारी मुलाकात कम ही हो पाती है, लेकिन जब भी हम एक शहर में होते हैं तो मिल लेते हैं.
निधि अक्सर ही राहुल के साथ घूमती स्पॉट की जाती हैं.
आईपीएल के इस सीजन में निधि ने बहुत शानदार परफॉर्मेंस दी थी.
Comments
Post a Comment