नकली पनीर का धंधा जोरों पर



Fake cheese business

Mewat The name of cheese in the city is being sold out of slowness poison. From the groceries in the affluence of making huge profits, under the nose of the unrestricted administration at the procession shop, fake paneer and Khowa Khakhwa Beckhof are being given to the shopkeepers of the city at low prices. The people who are serving slow poison in the affair to earn more profits. Thereby being messed with people's health. Even after getting all the information from the administration, the business of fake cheese and khova is progressing day and night with four-laning.

If the experts believe that almost all shops in the city are being duplicated and cheated on the shops and chewing paneer and paneer. The business of selling mock paneer is growing. Because the people of the suburbs have illegally planted the factory for making paneer and khova in their houses. No action is taken even after administering all information. The people who are doing this business in this jewelery business are being openly open to this business and the main square of the city, Lal Kuan, apart from the intersections, is being supplied at home to the grocery store. With the health of people being played under the supervision of the administration. The people of the city, Dinesh Bansal, Prem Goyal, Shiv Mandir Chairman Anil Goyal said that some people from the village make fake cottage cheese and give them to the market shopkeepers in about a hundred rupees kilos, which will make this cheese almost He is making big profits by selling hundred and forty rupees in two hundred eighty rupees. In the absence of any action from the side of the administration, the shopkeepers who are working in grocery shops are doing this unhealthy business. People say that the business of fake paneer in the village of Mandikhera, Sheikhpura, Nariala, Gujranangala, Beava, Agon, Badkali Chowk and Atarana is being unearned.

The media, in the main market of the city, supplied adulterated cheese with adulterated cottage cheese and adulterated Khor was captured on camera: For the long time, the vicious businessman supplying fake cheeses in the city's mouth markets was imprisoned by the media worker in the camera. Who is constantly serving the poison in the name of cheese to the city shopkeepers. Police and health department have been trying to trace the magic business on their bike after a long time.

At this time, Dr Krishna Kumar, posted in Jharka, says that there is no regular Chief Civil Surgeon Officer. Raiders will be strictly raided when the officers arrive.

नकली पनीर का धंधा जोरों पर

मेवात। शहर में पनीर के नाम पर धीमा जहर बेखौफ बेचा जा रहा है। मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में परचून से लेकर हलवाईयों की दुकान पर बेरोकटोक प्रशासन की नाक के नीचे नकली पनीर ओर खोवा बेखौफ शहर के दुकानदारों को कम दामों में दिया जा रहा है। जो मुनाफा अधिक कमाने के चक्कर में लोगों को धीमा जहर परोस रहे है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रशासन को सारी जानकारी होने के बाद भी नकली पनीर व खोवा का धंधा दिन दूगनी रात चौगनी तरक्की कर रहा है।

जानकारों की मानें तो शहर की लगभग ज्यादातर दुकानों परचून की दुकानों पर खोवा व पनीर के नाम पर नकली पनीर व खोवा दिया जा रहा है। नकली पनीर को बेचने का गौरख धंधा इस लिए बढ रहा है। क्योकि उपमंडल के कस्बों में अवैध रूप से पनीर व खोवा बनाने की फैक्ट्री लोगों ने अपने घरों में लगा दी है। प्रशासन को सारी जानकरी होने के बाद भी कोई कार्रवाही नही की जा रही है। जिससे इस गौरख धंधे के कारोबार को करने वाले लोग इस धंधे को बेरोकटोक खुलेआम कर शहर के मुख्य चौक लाल कुऑ , चौराहों के अलावा परचून की दुकान तक पर घर में सप्लाई दी जा रही है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ प्रशासन की देखरेख में खिलवाड़ किया जा रहा है। शहर के मौजिज लोगों दिनेश बंसल, प्रेम गोयल, शिव मंदिर अध्यक्ष अनिल गोयल का कहना है कि गांव से कुछ लोग नकली पनीर को बनाकर बाजार के दुकानदारों को लगभग सौ रूपए किलो में देकर जाते है जो मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में इस पनीर को लगभग दौ सौ चालीस रूपए से दो सौ अस्सी रूपए में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे है। प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाही नही होने की सूरत में परचून के काम करने वाले दुकानदार भी इस गौरख धंधे को बेरोकट अंजाम दे रहे है। लोगों का कहना है कि उपमंडल के गांव मांडीखेड़ा , शेखपुर, नरियाला, गूजरनंगला, बीवा, अगोन , बडकली चौक, अटेरना में नकली पनीर को कारोबार बेखौफ किया जा रहा है।

मीडिया ने शहर के मुख्य बाजार में नकली पनीर की सप्लाई करते मिलावट खोर को कैमरे में कैद किया: गत काफी समय से शहर के मुख्स बाजारों में नकली पनीर की सप्लाई देने वाले शातिर कारोबारी को मीडिया कर्मी ने कैमरे में कैद कर लिया। जो लगातार शहर के दुकानदारों को पनीर के नाम पर जहर को परोस रहा है। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को काफी समय से चकमा देकर अपनी बाईक पर इस गौरखख धंधे को अंजाम दे रहा है।

इस बार में झिरका में तैनात एसएमओ डा0 कृष्ण कुमार का कहना है कि अभी कोई नियमित मुख्य सिविल सर्जन अधिकारी नहीं है। अधिकारी आने पर सख्ती से छापेमारी की जाएगी।

Comments