दुनिया की इन अद्भुत जगहों पर नहीं घूम सकते आप



You can not roam these wonderful places in the world.

It is very important for everyone to know about the place, so that if we ever go to that place, then everything is well-knowable. This will save time and we will also be able to move around easily. Some places are like this, where you can not even roam around. Today we will tell you about some such places where you can go but it is very difficult to walk around. If you are planning to hang around, then definitely read it, you can not even get a chance to roam it.



1. Vatican Secret Archive



The Vatican City of Europe is of great importance with regard to religious importance. Vatican Secret Archive located in Vatican City is buried in the walls. There are historical and important documents in these walls, which are considered to be the official property of Rome.

2. North Sentinel Island



This is North Sentinel Island in the Pacific Ocean. There is a mysterious primitive tribe, which has nothing to do with modern age or any member of this era. He neither contacts any outsider nor lets contact anyone.

3. Isa Shraine



Isa Shrine is considered to be devoted to Shrine Goddess Amaterusu-Omikami. It is said that Shrine was built in the third century.

4. Brazilian Snake Island



Going here is not less than risking any danger. In this small island of Brazil there is a house of 20 million snakes. Only a few Navy Officers and some Researchers have reached this place till date.

5. Coca Cola Valtu



The secret formula for making Coca-Cola is placed between security at Atlanta's Sun Trust Bank. To keep this single formula, a complete locker room has been taken, in which some very special people are allowed to go.

दुनिया की इन अद्भुत जगहों पर नहीं घूम सकते आप

हर किसी जगह की जानकारी होना बहुत जरूरी है, ताकि अगर हम कभी उस जगह घूमने जाए तो हर चीज के बारे में ठीक-ठीक पता हो। इससे समय भी बचेगा और हम लोग आसानी से घूम भी पाएंगे। कुछ जगहें ऐसी होती है, जहां आप चाहकर भी घूम नहीं पाते। आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप जा तो सकते है लेकिन वहां घूमना काफी मुश्किल है। अगर आप भी घूमने के प्लान बना रहे है तो इसे जरूर पढ़े, कहीं आपको भी घूमने का मौका न मिल पाएं।



1. वेटिकन सीक्रेट आर्काइव



यूरोप की वेटिकन सिटी धार्मिक महत्व दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। वेटिकन शहर में स्थित वेटिकन सीक्रेट अर्काइव दीवारों में दफन है। इन दीवारों में ऐतिहासिक  और महत्पपूर्ण दस्तावेज मौजूद है, जो रोम की आधिकारिक संपत्ति मानी जाती है।

2. नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड



यह प्रशांत महासागर में नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड है। यहां रहस्यमय आदिम जनजाति रहती है, जिनका आधुनिक युग या इस युग के किसी भी सदस्य से कोई लेना-देना नहीं है। वह न ही किसी बाहरी व्यक्ति से संपर्क रखते है और न ही किसी को संपर्क रकने देते है।

3. ईसा श्राइन



ईसा श्राइन को श्राइन देवी अमातेरसु-ओमीकामी को समर्पित माना जाता है। बताया जाता है कि श्राइन को तीसरी शताब्दी में बनवाया गया था।

4. ब्राजील का स्नेक आइलैंड



यहां जाना किसी खतरे को मौल लेने से कम नहीं है। ब्राजील के इस छोटे से आइलैंड में 20 लाख सांपों का घर है। इस जगह पर आज तक केवल कुछ नेवी ऑफिसर्स और कुछ रिसर्चर्स ही पहुंचे है।

5. कोका कोला वाल्तु



कोका कोला बनाने का सीक्रेट फ़ॉर्मूला अटलांटा के सन ट्रस्ट बैंक में सुरक्षा के बीच रखा गया है। इस अकेले फॉर्म्युले को रखने के लिए एक पूरा लॉकर रूम लिया गया है, जिसमें कुछ बेहद खास लोगों को ही जाने की इज्जाजत है।

Comments