मौसम विभाग की अगले 48 घण्टों की रिपोर्ट देखें मूसलाधार बारिश होने की संभ...



View of the Meteorological Department's next 24 hours report likely to be torrential rain

In the next 48 hours, there may be heavy rains in three districts of Uttarakhand. Meteorological Center Dehradun issued a warning to these districts. There is a possibility of heavy rains in Uttarkashi, Chamoli and Pithoragarh districts during the next 48 hours. According to Vikram Singh, Director of Meteorological Center, the monsoon will remain active in many areas of the state from 22 September 24th. There may be moderate to heavy rains. Said that there was heavy sunlight and humidity in the plains in the fields last week. Monsoon is still active in the state, due to which rain and strong showers occurred in Dehradun and some nearby areas on Saturday and Sunday. However, in some areas, minimum and maximum temperature was recorded from normal to two to three degrees Celsius, but now the weather will change in the coming four days.



MEXA NEWS Report Meteorological Department



मौसम विभाग की अगले 48 घण्टों की रिपोर्ट देखें मूसलाधार बारिश होने की संभावना



अगले 48 घंटों में उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने इन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।  अगले 48 घंटों के दौरान उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य के कई क्षेत्रों में 22 se 24 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहेगा। जिससे मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है।  कहा कि पिछले सप्ताह मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप और उमस महसूस की गई। अभी प्रदेश में मानसून सक्रिय है जिसके चलते देहरादून और आसपास के कुछ क्षेत्रों में बीते शनिवार व रविवार को बारिश की तेज बौछारें पड़ी। हालांकि कुछ क्षेत्रों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से दो से लेकर तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया, लेकिन अब आने वाले चार दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा। मैक्सा NEWS की रिपोर्ट मौसम विभाग


Comments