सुपरस्टार होने के बाद भी खेती करता है ये अभिनेता जानिये क्यों

Nawazuddin Siddiqui is a very simple-looking actor. His friends and relatives used to laugh at him after hearing about his work in films before coming to the movies. Everyone used to say that looking good is the best thing to be a hero, but first of all, Nawazuddin Siddiqui, which has achieved the level of success in Bollywood, justifying all these things is very much appreciated. Today Nawazuddin Siddiq has become a big star in Bollywood, but he still likes to live, look and talk like ordinary people.
Nawazuddin Siddiqui was born in 1974 in a small village in Muzaffarnagar district of Uttar Pradesh. Nawazuddin is the eldest among his nine siblings, he belongs to a farmer family.
Nawazuddin studied BSc in Chemistry from Gurukul Kangri University of Haridwar. Nawazuddin Siddiqui had come to Mumbai in 2000 to make a career in the cinema world.
Nawazuddin Siddiqui's wife is Anjali and she has a daughter too. Nawazuddin Siddiqui's film career started with films such as Soul and Sarfarosh, but his character was not equal in the movies.
After this he made several small rolls and then gradually he started to be recognized in Bollywood. Today, he has managed to make his place in Bollywood's legendary cast.
His performance was highly appreciated in the 2015 film Manjhi The Mountain Man.
Nawazuddin Siddiqi is a very simple person, he is always a person of personality helping others. Hope you have liked this common man's vision of Nawazuddin Siddiqui.

 नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेहद ही साधारण दिखने वाले एक्टर हैं फिल्मों में आने से पहले उनके फिल्मो में काम करने की बात सुनकर उनके दोस्त, रिश्तेदार उन पर हंसा करते थे। सभी लोग कहते थे हीरो बनने के लिए गुड लुकिंग होना सबसे पहली जरूरत है लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इन सारी बातों को गलत ठहराते हुए बॉलीवुड में सफलता का जो मुकाम हासिल किया है वह काबिले तारीफ है। आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड में बहुत बड़े स्टार बन चुके हैं लेकिन आज भी वह आम लोगों की तरह ही रहना,दिखना और, बात करना पसंद करते हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म सन 1974 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था। अपने नौ भाई बहनों में नवाजुद्दीन सबसे बड़े हैं वह एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
नवाजुद्दीन ने हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री में बीएससी की पढ़ाई की है। सिनेमा की दुनिया में अपना कैरियर बनाने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी सन 2000 में मुंबई आए थे।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का नाम अंजली है और उनकी एक बेटी भी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फिल्मी कैरियर की शुरुआत सूल और सरफरोश जैसी फिल्मों से हुई थी लेकिन इन फिल्मों में उनका किरदार ना के बराबर था।
इसके बाद उन्होंने कई छोटे मोटे रोल किए और फिर धीरे-धीरे उन्हें बॉलीवुड में पहचाना जाने लगा। आज वह बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं।
सन 2015 में आई फिल्म मांझी द माउंटेन मैन में उनकी अभिनय की काफी प्रशंसा की गई थी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेहद ही सरल स्वभाव के इंसान हैं वह हमेशा दूसरों की मदद करने वाले व्यक्तित्व के इंसान हैं। आशा करते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह आम इंसानों वाला लुक आपको जरुर पसंद आया होगा।

Comments