दुनिया की सबसे वजनी महिला की मौत, भारत में भी करा चुकी है इलाज MEXA NEWS





The world's oldest woman has died, even in India.

Last year, Iman Ahmed of Iran, who had lost weight by 300 kg through surgery in a Mumbai hospital, died early on September 25. He was admitted to a hospital in Abu Dhabi and his treatment was underway. Iman celebrated his 37th birthday just a week ago.

While confirming the death of Imran, doctors at the Burjigal hospital said that many of his organs had stopped working. Doctors told that they had a heart problem and that kidneys were not functioning properly, this is the reason that Iman Ahmed died.

Iman Ahmed was watching a team of 20 doctors continuously. The hospital has expressed sympathy towards their family at the death of Iman.



Eman Mishra, who was troubled by the problem of obesity, was living in Alexandria. He was brought to Saifee Hospital in Mumbai last year, where he was treated for three months. After this, the doctors here sent him to Abu Dhabi.

It is reported that when he reached Mumbai's hospital, his weight was 504 kg and his weight was reduced to 300 kg in three months of treatment. Meanwhile, the doctors had also released a video of Imaan, which stated that the faith is recovering three times faster than expected.

Doctors of the hospital claimed that after treatment, they eat food themselves. And also walk through the electric wheel chair.



दुनिया की सबसे वजनी महिला की मौत, भारत में भी करा चुकी है इलाज





पिछले साल मुंबई के एक अस्पताल में सर्जरी के जरिए 300 किलो तक वजन कम कर चुकी ईरान की ईमान अहमद की 25 सितंबर को तड़के मौत हो गई। वह अबु धबी के एक अस्पताल में भर्ती थीं और उनका इलाज चल रहा था। ईमान ने एक सप्ताह पहले ही अपना 37वां जन्मदिन मनाया था।

बुर्जील अस्पताल के डॉक्टरों ने सोमवार को ईमान की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उसके कई अंग काम करना बंद कर चुके थे। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हार्ट की प्रॉब्लेम थी और किडनी भी ठीक से काम नहीं कर रही थीं, यही कारण है कि इमान अहमद की मौत हो गई।

ईमान अहमद को 20 डॉक्टरों की एक टीम लगातार देख रही थी। अस्पताल ने ईमान की मौत पर उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है।



मोटापे की समस्या से परेशान ईमान मिश्र के एलेक्जेंड्रिया की रहने वाली थीं। उन्हें पिछले साल मुंबई के सैफी हॉस्पिटल लाया गया था जहां उनका तीन महीने तक इलाज भी हुआ था। इसके बाद यहां के डॉक्टरों ने उसे अबू धबी भेज दिया था।

खबर है कि जब वह मुंबई के अस्पताल में पहुंची थीं तो उनका वजन 504 किलो था और तीन महीने के इलाज में उनका वजन करीब 300 किलो कम हो गया था। इस दरम्यान डॉक्टरों ने इमान का एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें बताया गया था कि इमान आशा से तीन गुना ज्यादा तेजी से ठीक हो रही हैं।

अस्पताल के डॉक्टरों ने दावा कि किया था कि इलाज के बाद ईमान खुद से खाना खा लेती हैं। और इलेक्ट्रिक व्हील चेयर से चल भी लेती हैं।

Comments