प्रद्युम्न मर्डर केस में ट्रस्टियों पर कसा शिकंजा, कभी भी हो सकती है गिर...



In the case of Pradyumna Murder case, how can we trust the trustees, can they ever be arrested

In the murder case of Pradumman Thakur, a seven-year-old student of High Profile Gurujram, the Punjab and Haryana High Court on Wednesday refused to ban the arrest of school trustees Agastien F Pinto, Grace Pinto and Ryan Pinto.

On getting relief from the court, there is a cloud of action on the trustees. Now it will be interesting to see what the Haryana Government's police will have a stance on this. The court, while refusing to provide relief to the trustees, issued notice to the Haryana government and asked for an answer in this matter. Earlier, the Bombay High Court had rejected the anticipatory bail petition of the trustees of the school.

Pratyuman, a student of Rayon International School, Gururgram, was hanged on September 8 in the toilet of the school. In a few days this became a high profile case. From Jantar Mantar to the media, the stir was so much that the Haryana government came on backfoot. At present, a driver has been arrested for the murder.

प्रद्युम्न मर्डर केस में ट्रस्टियों पर कसा शिकंजा, कभी भी हो सकती है गिरफ़्तारी

हाई प्रोफाइल गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने बुधवार को स्कूल के ट्रस्टियों आगस्टाइन एफ पिंटो, ग्रेस पिंटो और रेयान पिंटो की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

अदालत से राहत नहीं मिलने पर ट्रस्टियों पर कार्रवाई का बादल मंडराता जा रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हरियाणा सरकार की पुलिस का इसपर रुख़ क्या होगा. न्यायालय ने ट्रस्टियों को कोई राहत देने से इनकार करने के साथ-साथ हरियाणा सरकार को नोटिस जारी करते हुए इस मामले में जवाब मांगा है. इससे पहले बंबई उच्च न्यायालय ने स्कूल के ट्रस्टियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

गुरुग्राम स्थित रेयन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की आठ सितंबर को स्कूल के शौचालय में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. कुछ ही दिनों में यह एक हाई प्रोफाइल मामला बन गया. जंतर-मंतर से लेकर मीडिया तक में हलचल इस कदर बढ़ गई कि हरियाणा सरकार बैकफुट पर आ गई. फिलहाल इस मर्डर के आरोप में एक ड्राइवर की गिरफ़्तारी हो चुकी है.

Comments