पीएम मोदी ने कहा- हमने जहां टॉयलेट की नींव रखी, वहां हर शौचालय पर लिखा ह...



PM Modi said, 'Where we laid the foundations of toilet, every toilet is written on' Ijat Ghar '

Varanasi: Prime Minister Narendra Modi addressed a gathering on Saturday in Shahenshahpur. At the beginning of his address, PM Modi said that people are being seen all around this morning. I apologize that our system was reduced. I thank the Chief Minister for organizing the Livestock Health Fair. About 1700 animals have come here from different places. We will organize such fairs across the country so that our farmers will be able to look after the animals. In his address PM Modi mentioned the hygiene to the housing scheme. Let's know the specific words of PM Modi's address ...



1. PM Modi said that we have grown up with different rituals. Ours is the largest country, therefore priorities are not for votes. Animals are being served in Animal Health Fair, which are never to be voted. He said that there is less milk per animal production in our country. If we succeed in increasing production, the interest of our farmers will increase and new economic revolution will be born. Farmers got new power from what has been done through cooperative approach in Gujarat.

2. PM Modi said that with the help of Gujarat Government and Banas Dairy, welcome the steps taken by UP government. In 2022, 75 years of India's independence is taking place. We should resolve and take power and time for 5 years. In order to double the income of farmers till 2022, animal husbandry, soil health check is a way. He said that cleanliness is our responsibility, this nature is not flourished in our country. Cleanliness will do any more, due to this mentality there is lack of cleanliness.

3. PM Modi said that cleanliness is the means of health. UNICEF has said that if the toilets are in the house then 50,000 rupees in the back of the annual disease survives. He said that the word toilet is popular, but in the village where we laid the foundation of toilet, every toilet has been written on 'Ijmat Ghar'.

4. PM Modi said that even today there are millions of people who do not have a roof over their head. It is our obligation that we give a poor person to the roof and provide accommodation for the living. He said that the work we have taken up is very difficult but if Modi does not do the hard work, who will do it? There will be no roof in the country till 2022. New homes will be built and new jobs will also be available. PM Modi said that we used to keep telling the state government that how many people do not have houses in the state. The previous government was not interested in making the poor house, but the government of Yogi ji started work immediately and registered the names in the number of lakhs.

5. PM Modi said that there should be talk of bringing electricity and water to the house. On this side, the first indifference was seen. If the life of the middle class changes, then the country like us will be the same. In Banaras too, there was an opportunity to open the project for sanitation. Sewage Treatment Plant has been built at a cost of 600 crores. We also stressed the management of garbage waste. Now it will be used for power generation.

6. PM Modi said that only the installation of LED bulbs in Kashi would save the lives of the people. We have fought a great fight for the intelligent people. The campaign of honesty is flourishing as a festival. People are connecting with GST, Aadhaar. All the money will be spent in public good.

पीएम मोदी ने कहा- हमने जहां टॉयलेट की नींव रखी, वहां हर शौचालय पर लिखा है 'इज्जत घर'

वाराणसी : शहंशाहपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुनिवार को एक सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरूआत में पीएम मोदी ने कहा कि इतनी सुबह चारों ओर लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. क्षमा चाहता हूं कि हमारी व्यवस्था कम पड़ गयी. मैं मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने पशुधन आरोग्य मेले का आयोजन किया. यहां लगभग 1700 पशु अलग-अलग जगहों से आए हैं. हम पूरे देश में ऐसे मेले लगाएंगे जिससे हमारे किसानों को पशुओं की देखभल करने में मदद मिलेगी. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने स्वच्छता से लेकर आवास योजना तक का उल्लेख किया. आइए जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें...



1. पीएम मोदी ने कहा कि हम अलग संस्कारों से पले बढ़े हैं. हमारे लिए सबसे बड़ा देश है इसलिए प्राथमिकताएं वोट के लिए नहीं होती हैं. पशु आरोग्य मेले में उन पशुओं की सेवा हो रही है जिन्हें कभी वोट देने नहीं जाना है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां प्रति पशु दुग्ध उत्पानदन कम होता है. अगर हम उत्पादन बढ़ाने में सफल होते हैं तो हमारे किसानों की रुचि बढ़ेगी और नई आर्थिक क्रांति को जन्म मिलेगा. गुजरात में सहकारी प्रवत्ति के जरिए जो काम हुआ है, उससे किसानों को नयी ताकत मिली.

2. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात सरकार और बनास डेयरी की मदद से उत्तर प्रदेश सरकार ने जो कदम उठाया है उसका स्वागत करता हूं. 2022 में भारत की आजादी के 75 साल हो रहे हैं. हमें संकल्प करना चाहिए और 5 साल उसके लिए शक्ति और समय लगाना चाहिए. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पशुपालन, सॉइल हेल्थ जांच कराना एक तरीका है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है, यह स्वभाव हमारे देश में पनपा नहीं है. सफाई कोई और करेगा, इसी मानसिकता की वजह से स्वच्छता की कमी है.

3. पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता आरोग्य का साधन है. यूनिसेफ ने कहा है कि अगर शौचालय घर में है तो सालाना बीमारी के पीछे लगने वाला 50,000 रुपया बच जाता है. उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से शौचालय शब्द प्रचलित है लेकिन हमने जिस गांव में टॉयलेट की नींव रखी वहां हर शौचालय पर लिखा है 'इज्जत घर'.

4. पीएम मोदी ने कहा कि आज भी करोड़ों लोग ऐसे हैं जिनके सिर पर छत नहीं है. यह हमारा दायित्व है कि हम गरीब से गरीब व्यक्ति को एक छत दें और रहने के लिए आवास की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि हमने जिस काम का बीड़ा उठाया है वह बहुत मुश्किल है लेकिन मुश्किल काम अगर मोदी नहीं करेगा तो कौन करेगा. 2022 तक देश में कोई बिना छत नहीं होगा. नये घर बनेंगे तो नये रोजगार भी मिलेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हले हम राज्य सरकार से कहते रहते थे कि सूची दो कि राज्य में कितने लोगों के पास घर नहीं हैं. पिछली सरकार को गरीबों के घर बनाने में रुचि नहीं थी लेकिन योगी जी की सरकार ने तुरंत काम शुरू किया और लाखों की तादाद में नाम रजिस्टर करवा दिये.

5. पीएम मोदी ने कहा कि घर-घर में बिजली, पानी पहुंचाने की बात होनी चाहिए. इसकी तरफ पहले उदासीनता देखी गयी थी. अगर मध्यमवर्गीय परिवार की जिंदगी बदलती है तो हम जैसा देश बनाना चाहते हैं वैसा बनकर रहेगा. बनरास में भी स्वच्छता को लेकर की प्रॉजेक्ट्स का लोकार्पण करने का मौका मिला। 600 करोड़ की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है. हमने कूड़े-कचरे के प्रबंधन पर भी बल दिया है. अब इससे बिजली उत्पादन का काम किया जाएगा.

6. पीएम मोदी ने कहा कि केवल काशी में एलईडी बल्ब लगाने से से लोगों के सवा सौ करोड़ रुपये बच जायेंगे. हमने ईमादार लोगों के लिए बहुत बड़ी लड़ाई छेड़ी है. ईमानदारी का अभियान एक उत्सव के रूप में पनप रहा है. लोग जीएसटी, आधार के साथ जुड़ रहे हैं. सारे पैसे जनता की भलाई में लगेंगे.


Comments