BHU हिंसा को JNU के छात्रों की साज़िश बता रहे हैं वाइस चांसलर गिरीश त्रि...



Vice Chancellor Girish Tripathi is telling the conspiracy of BHU violence to JNU students?

The Vice Chancellor of Banaras Hindu University, Girish Chandra Tripathi, has accusulated a sensation on the campus movement. He said that prejudice violence was a premeditated conspiracy of anti-social elements after the movement in the campus.

The Vice-Chancellor said, "We have come to know that people coming from outside in large quantities were trying to wreak this movement and said that we have been informed that some anti-social elements are plotting to defame the environment of the university. . "

Tripathi said in the interaction with the media, "An unfortunate incident happened with our student, after which we decided to make the security more strict and efforts are being made for this." He said that for the safety of girls in the campus, CCTV cameras are being installed in place. He said that every effort is being made to secure the campus.

On the other hand, Chief Minister Yogi Adityanath has said that he will take strict action against the whole issue. Tweeted on the official Twitter account of the Chief Minister that the Chief Minister has asked the Commissioner of Varanasi to report the whole incident of BHU. Also, taking the incident with journalists seriously, the commissioner has been asked to report to Varanasi.



BHU हिंसा को JNU के छात्रों की साज़िश बता रहे हैं वाइस चांसलर गिरीश त्रिपाठी?



बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर गिरिश चंद्र त्रिपाठी ने कैंपस में हुए आंदोलन पर सनसनीखेज़ आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कैंपस में आंदोलन के बाद उपजी हिंसा असामाजिक तत्वों का पूर्व नियोजित षड्यंत्र था.

कुलपति ने कहा, "हमें पता चला है कि बड़ी मात्रा में बाहर से आए लोग इस आंदोलन को हवा देने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली है कि कुछ असामाजिक तत्व विश्वविद्यालय के माहौल को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रहे हैं."

त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमारी एक छात्रा के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसके बाद हमने सुरक्षा को और सख्त बनाना तय कर लिया और इसके लिए प्रयास भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैंपस को सुरक्षित बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है."

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट किया गया कि मुख्यमंत्री ने वाराणसी के कमिश्नर से बीएचयू के पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी है. साथ ही पत्रकारों के साथ हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर वाराणसी से रिपोर्ट देने को कहा गया है.

Comments