अगर आंगन में उग आए ये पौधा, तो कभी ना करना उखाड़ने की गलती MEXA NEWS



If this plant is grown in the courtyard, then never forget to uproot

By the way, there are all kinds of things in the world. Some things are needed by people. Some things are not of any use. Just like the trees are planted. Some plants and plants are used in people's work and some grow up in vain. Those who give no fruit nor wood We throw such plants out of the house mostly around their house or house.

Nutrients are the stock of this plant







That is also one of these plants which is grown around our house and we throw it out by thinking that it is useless. The name of this plant is Parslen or Coalfield. Many people nod it and understand it as a wild plant. You must be surprised to know that there is plenty of vitamin D in it. Also, the specialty of these plants is that nutrrants are found in it. You would love to eat instead of throwing out the flaws of this plant.

Protects against heart disease





Tell you that omega is also present in it, which is yet to be known to you that omega 3 fatty acids come from fish, egg and fish oil supplements. It protects from diseases such as heart. Plus, this also increases your ability to fight diseases in your body.

Normal keeps blood pressure





The leaves of this plant contain plenty of potassium. Due to eating these leaves, your blood pressure is normal. If you incorporate it in your daily diet, you will never have a shortage of calcium and magnesium in the body. This means that your bones and teeth will remain strong.

Iron is high





Your body will stay hydrated by eating its leaves. Meaning you will stay healthy and energized. 93% water is available in Perslane. By incorporating Perslen into your diet, you will get very good sleep. The reason for this is the melatonin contained in it. It regulates the functions responsible for sleeping in your body. Iron is available to vegetarians, instead of meat.



अगर आंगन में उग आए ये पौधा, तो कभी ना करना उखाड़ने की गलती



वैसे तो दुनिया में हर तरह की चीजें होती है. कुछ चीजें लोगों की जरुरत की होती है. कुछ चीजें किसी भी काम की नही होती. बिल्कुल वैसे ही पेड़ पौधे होते है. जो कि कुछ पेड़-पौधे लोगों के काम में आते है तो कुछ बेकार में उग आते है. जो कोई ना फल देते है और ना ही लकड़ी. इस तरह के पौधों को ज्यादातर अपने घर या घर के आसपास से उखाड़कर हम फेंक देते है.

न्यूट्रिएंट्स का भंडार है ये पौधा







वही इनमें से एक ऐसा पौधा भी है जो कि हमारे घर के आसपास उगा होता है और हम उसे बेकार समझ कर उखाड़ कर फेंक देते है. इस पौधें का नाम पर्स्लेन या कुलफा है. कई लोग इसे जंगली पौधा समझ नोच कर फेंक देते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें विटामिन डी की भरपूर मात्रा होती है. साथ ही इस पौधें की खासियत है कि इसमें न्यूट्रिएंट्स पाया जाता है. आप इस पौधें की खामिया जानकर फेंकने की जगह खाना पंसद करेंगे.

हार्ट की बीमारी से बचाता है





आपको बता दें कि इसमें ओमेगा भी मौजूद होता है, जो कि अभी तक आपको यही जानकारी होगी कि ओमेगा 3 फैटी एसिड मछली, अंडा और फिश ऑयल सप्लीमेंट से मिलता है. यह हार्ट जैसे बीमारी से बचाता है. साथ ही, इससे आपकी बॉडी में बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ जाती है.

ब्लड प्रेशर को रखता है नॉर्मल





इस पौधे की पत्तियों में काफी मात्रा में पोटेशियम होता है. इस कारण इन पत्तियों को खाने से आपका ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है. यदि आप इसको रोजाना अपनी डाइट में शामिल करेंगें तो कभी बॉडी में कैल्शियम और मैग्नीशियम की कमी नहीं होगी. इसका मतलब है कि आपकी हड्डियां और दांत मजबूत रहेंगे.

आयरन की मात्रा अधिक होती है





इसकी पत्तियां खाने से आपकी बॉडी हाइड्रेट रहेगी. मतलब आप रहेंगे हेल्दी और एनर्जेटिक. पर्स्लेन में 93% पानी मौजूद होता है.पर्स्लेन को अपनी डाइट में शामिल करने से आपको काफी अच्छी नींद आएगी. इसका कारण है इसमें मौजूद मेलाटोनिन. ये आपकी बॉडी में नींद के लिए जिम्मेदार फंक्शन्स को रेग्युलेट करता है.वेजिटेरियन लोगों को मीट की जगह इससे ही आयरन मिल जाता है.

Comments