एक छाेटी सी बच्ची ने कर दिया इतने बड़े विद्वान का मुंह बंद MEXA NEWS



A grandchild of a great child has closed mouth of such a big scholar

Often everyone is proud of their knowledge and bravery. The person thinks that there is no one in this world as intelligent as him. But this is unreal. There is no Guru of every person in this world, who breaks the pride of the person. Today we are going to tell you such a story.

This story is of great scholar Kalidas. In his throat, the goddess of self wisdom was Saraswati's abode. Even though he was very knowledgeable but everyone came in the grip of pride. Once Kalidas was also proud of his knowledge. They started feeling that they are the only world's most knowledgeable person, they have the knowledge of the whole world. Let's know why Kalidas had to bow in front of a little girl.

Once upon a time, after receiving an invitation from academy from the neighboring state, Kalidas went on a horse with permission from Vikramaditya. It was summer. Kalidas was thirsty from the sunny fast and frequent travel. Looking for a little, he saw a broken cottage. In the hope of water he moved towards it. There was a well in front of the cottage. Kalidas thought that if he is in a cottage, then he should request water. At the same time a little girl came out with a stomach from the cottage. The child filled the well with water and started going from there.

Kalidas went to him and said, baby! It's very thirsty, just give a little water. The child asked, who are you? I do not even know you, introduce yourself first. Kalidas thought that who did not know me, what is the need to introduce me? Still, if you were thirsty, you were small. That's why I do not know. If someone is big in the house then send him. He will recognize me at once.

I have a lot of name and respect far and wide. I am a very intelligent man. Kalidas's baroanism and unimpressed girl's words with boastful words- You are saying false. Only two people in the world are strong and I know both of them. If you want to quench your thirst, tell the names of those two? Kalidas said a little thinking - I do not know, you only tell me but give me water. My throat is drying.

Girls' speech - two are strong 'food' and 'water' There is so much power in hunger and thirst that it can bow down to the strongest one. See what thirst has made you a condition. Kalidas was astonished. The girl's logic was inconceivable. Kalidas, who had defeated large scholars, stood silent in front of a child. This story teaches that no person should boast highly of his knowledge.

एक छाेटी सी बच्ची ने कर दिया इतने बड़े विद्वान का मुंह बंद





अक्सर हर किसी को अपने ज्ञान और शौर्य पर घमंड होने लगता है। वह व्यक्ति सोचता है कि उसके जैसा बुद्धिमान इस दुनिया में कोई नहीं है। लेकिन ये असत्य है। इस दुनिया में हर व्यक्ति का कोई ना कोई गुरु होता है, जो  व्यक्ति के घमंड को तोड़ देता है। आज ऐसी ही एक कहानी हम आपको बताने जा रहे है।

ये कहानी है महान विद्वान कालिदास की। उनके कंठ में स्वयं ज्ञान की देवी मां सरस्वती का वास था। भले ही वे बहुत बड़े ज्ञानी थे लेकिन घमंड की चपेट में हर कोई आ जाता है। एक बार कालिदास को भी अपने ज्ञान पर घमंड आ गया था। उन्हें लगने लगा था कि वे ही दुनिया के सबसे बड़े ज्ञानी है, उनके पास सारी दुनिया का ज्ञान है। आइए जानते है कि क्यों कालिदास को एक छोटी बालिका के सामने झुकना पड़ा.

एक बार पड़ोसी राज्य से शास्त्रार्थ का निमंत्रण पाकर कालिदास विक्रमादित्य से अनुमति लेकर अपने घोड़े पर रवाना हुए। गर्मी का मौसम था। धूप काफी तेज और लगातार यात्रा से कालिदास को प्यास लग आई। थोड़ी तलाश करने पर उन्हें एक टूटी झोपड़ी दिखाई दी। पानी की आशा में वह उस ओर बढ़ चले। झोपड़ी के सामने एक कुआं भी था। कालिदास ने सोचा कि कोई झोपड़ी में हो तो उससे पानी देने का अनुरोध किया जाए। उसी समय झोपड़ी से एक छोटी बच्ची मटका लेकर निकली। बच्ची ने कुएं से पानी भरा और वहां से जाने लगी।

कालिदास उसके पास जाकर बोले- बालिके! बहुत प्यास लगी है, जरा पानी पिला दे। बच्ची ने पूछा- आप कौन हैं? मैं आपको जानती भी नहीं, पहले अपना परिचय दीजिए। कालिदास को लगा कि मुझे कौन नहीं जानता भला, मुझे परिचय देने की क्या आवश्यकता ? फिर भी प्यास से बेहाल थे तो बोले- बालिके अभी तुम छोटी हो। इसलिए मुझे नहीं जानती। घर में कोई बड़ा हो तो उसको भेजो। वह मुझे देखते ही पहचान लेगा।

मेरा बहुत नाम और सम्मान है दूर-दूर तक। मैं बहुत विद्वान व्यक्ति हूं। कालिदास के बड़बोलेपन और घमंड भरे वचनों से अप्रभावित बालिका बोली- आप असत्य कह रहे हैं। संसार में सिर्फ दो ही बलवान हैं और उन दोनों को मैं जानती हूं। अपनी प्यास बुझाना चाहते हैं तो उन दोनों का नाम बताएं? थोड़ा सोचकर कालिदास बोले- मुझे नहीं पता, तुम ही बता दो मगर मुझे पानी पिला दो। मेरा गला सूख रहा है।

बालिका बोली- दो बलवान हैं ‘अन्न’ और ‘जल’। भूख और प्यास में इतनी शक्ति है कि बड़े से बड़े बलवान को भी झुका दें। देखिए प्यास ने आपकी क्या हालत बना दी है। कालिदास चकित रह गए। लड़की का तर्क अकाट्य था। बड़े-बड़े विद्वानों को पराजित कर चुके कालिदास एक बच्ची के सामने निरुत्तर खड़े थे। इस कहानी से यही सिख मिलती है कि किसी भी व्यक्ति को अपने ज्ञान पर अत्यधिक घमंड नहीं करना चाहिए।

Comments