ये है 'सूर्यवंशम' वाले ठाकुर साहब की हवेली, यहां हुई थी फिल्म की शूटिंग ...



This is 'Suryavansham', the haveli of Thakur Sahib, here was the shooting of the film

new Delhi. 'Suryavansham' is a movie which is the highest on TV. The film has been shown so many times that it is often discussed. Amitabh ki



The characters of Bhanu Pratap Singh and Hira Thakur are not able to forget even by the people. On October 11, on the occasion of Amitabh Bachchan's Birthday, DainikBhaskar.com is going to tell you about the mansion, which has been shown in the film. The film was shot in Gujarat ...







- 'Suryavansham' was shot in India besides Sri Lanka. Several scenes of this movie were filmed in Gujarat's Balram Palace Resort and Hyderabad.



- Amitabh Bachchan's mansion which is shown in the film is actually a resort in Palanpur in Gujarat. Its name is Balram Palace.



- Balram Palace Resort Palanpur National Highway No. 14 is located in Chitrasani village, 2 kilometers away. It is about 160 kilometers away from Ahmedabad.







The Palace of Nawab's Hunting Retreat



- The construction of the Balram Palace was made as a Hunting Retreat of Lohani Nawab between 1922 and 1936. You can apply the significance of this palace to that Lord Mountbatten has also come here.

ये है 'सूर्यवंशम' वाले ठाकुर साहब की हवेली, यहां हुई थी फिल्म की शूटिंग

नई दिल्ली। की  'सूर्यवंशम'एक ऐसी फिल्म है, जो टीवी पर सबसे ज्यादा आती है। फिल्म को इतने बार दिखाया जा चुका है कि अक्सर इसकी चर्चा होती रहती है। अमिताभ का



भानु प्रताप सिंह और हीरा ठाकुर का किरदार लोग चाहकर भी नहीं भुला पा रहे हैं। 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का बर्थ डे के मौके पर DainikBhaskar.com आपको उस हवेली के बारे में बताने जा रहा है, जो फिल्म में दिखाई गई है। गुजरात में  हुई थी फिल्म की शूटिंग...







- 'सूर्यवंशम'मूवी की शूटिंग इंडिया के अलावा श्रीलंका में भी हुई थी। गुजरात के बलराम पैलेस रिसोर्ट और हैदराबाद में भी इस फिल्म के कई सीन फिल्माए गए थे।



- फिल्म में अमिताभ बच्चन की जो हवेली दिखाई गई है, वो वास्तव में गुजरात के पालनपुर में एक रिसोर्ट है। इसका नाम बलराम पैलेस है।



- बलराम पैलेस रिसोर्ट पालनपुर नेशनल हाइवे नं 14 से 2 किलोमीटर की दूरी पर चितरासानी गांव में बना हुआ है। अहमदाबाद से इसकी दूरी करीब 160 किलोमीटर है।







नवाब का हंटिंग रिट्रिट था ये पैलेस



- बलराम पैलेस का निर्माण लोहानी नवाब के हंटिंग रिट्रीट के तौर पर 1922 से लेकर 1936 के बीच में बनाया गया था। इस महल की खासियत आप इस बात से लगा सकते हैं कि यहां लॉर्ड माउंटबेटन भी आ चुके हैं।

Comments