गोधरा ट्रेन अग्निकांड मामले में हाई कोर्ट आज सुनाएगी फैसला MEXA NEWS



Godhra train fire can be heard in High Court today

Ahmedabad, Agency. In the Godhra train fire case, the Gujarat High Court can hear its verdict Monday on appeals challenging certain SIT courts to convict and acquit some people.

It is known that on February 27, 2002, the S-6 coach of Sabarmati Express was set on fire at Godhra Station. 59 people were killed in the incident. Most of the dead were car servants, who were returning from Ayodhya. After this incident, there were large scale violence and riots across the state.

On March 1, 2011, special SIT court convicted 31 people in this case and acquitted 63. 11 convicts were hanged and 20 were sentenced to life imprisonment.

Challenging later, many appeals were filed in the High Court. Whereas the state government questioned the acquittal of 63 people.

Nanavati Commission, constituted by the Gujarat government in its report had said that the fire of S-6 coach was not an accident but it was set on fire.

गोधरा ट्रेन अग्निकांड मामले में हाई कोर्ट आज सुना सकती है फैसला

अहमदाबाद, एजेंसी। गोधरा ट्रेन अग्निकांड मामले में विशेष एसआईटी कोर्ट द्वारा कुछ लोगों को दोषी ठहराने तथा कुछ को बरी किए जाने को चुनौती देने वाली अपीलों पर गुजरात हाई कोर्ट सोमवार को अपना फैसला सुना सकती है।

मालूम हो कि 27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगा दी गई थी। घटना में 59 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में अधिकांश कार सेवक थे, जो अयोध्या से लौट रहे थे। इस घटना के बाद राज्यभर में ब़़डे पैमाने पर हिंसा और दंगे हुए थे।

विशेष एसआईटी कोर्ट ने 1 मार्च, 2011 को इस मामले में ३१ लोगों को दोषी करार दिया था और 63 को बरी कर दिया था। दोषियों में ११ को फांसी तथा 20 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

बाद में दोषी ठहराए जाने को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में कई अपील दायर की गई। जबकि राज्य सरकार ने 63 लोगों को बरी करने पर सवाल उठाया।

गुजरात सरकार द्वारा गठित नानावटी आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि एस-6 कोच का अग्निकांड कोई दुर्घटना नहीं थी बल्कि उसमें आग लगाई गई थी।

Comments