पुलिस रिमांड नहीं झेल पाई 'बाबा की परी', खोल दिए सारे राज MEXA NEWS



Police can not bear remand, 'Baba's fairy', all secrets are opened

Ram Rahim's dashing daughter, Honeypreet, is on a six-day police remand. At the time of the police remand, Honeypreet is slowly breaking down and all the secrets of the dera are fluttering. Honeypreet is opening his mouth in the police remand and Honeypreet has opened a big secret about his or her other camp. Honeypreet told the police about a diary. Yes, Honeypreet's Secret Diary. All the secrets buried in Ram Rahim's hiding somewhere in the camp.

According to the police sources, Honeypreet has recorded not only the data of transaction but also many secrets related to the diary in this diary. According to sources, the details of important meetings of Dera Sacha Sauda are also recorded in this diary.

It is worth mentioning that Honeypreet is the number two in Insa Dera and the responsibility of financial management of Dera Sacha Sauda was also handed over to him. The entire work of the transaction was done through Honeypreet and most of the checks were also signed by him.

Attempts are being made to recover data from the 65 computer hard disk recovered from the police headquarters of Dera Sacha Sauda on September 14.

The police has so far received information of transactions worth Rs 700 crore from just one hard disk. Now the disclosures of Honeypreet's Secret Diary have fanned the police. The recovery of this diary is expected to get information of hundreds of rupees missing from the tent.

The police suspect that when Honeypreet had returned to the Dera during the 25th and 26th of August, he had hidden this diary and many other documents somewhere. During the 25th to 30th of August, millions of rupees from Dera have also been hidden and taken away.

According to sources, Honeypreet has information about black money worth Rs 400 crore near Dera. The police want to know whether Honeypreet has taken crores of rupees from the camp and hid it somewhere else.

Most of the police is interested in getting information about all the meetings related to Dera, in which the Blueprint of Panchkula violence was prepared. A similar meeting was held on 17th August at the headquarters of Dera Sacha Sauda. In addition to obtaining Honeypreet's diary, the police also have to recovered his mobile. Derry and mobile recovered, many dera princes can come out.

पुलिस रिमांड नहीं झेल पाई 'बाबा की परी', खोल दिए सारे राज

राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर है। पुलिस रिमांड के समय हनीप्रीत धीरे -धीरे टूट रही है और डेरे के सारे राज उगल रही है। पुलिस के रिमांड में हनीप्रीत अपना मुंह खोल रही है और हनीप्रीत ने अपने औरे डेरे के बारे में एक बड़ा राज खोला है। हनीप्रीत ने पुलिस को एक डायरी के बारे में बताया है। जी हां, हनीप्रीत की सीक्रेट डायरी। जो राम रहीम के डेरे में कहीं छुपा कर रखी गई है, उसमें सारे राज दफन हैं।

पुलिस सूत्रों की मानें तो हनीप्रीत ने इस डायरी में न केवल लेन-देन के आंकड़े बल्कि डेरा से जुड़े कई रहस्यों की जानकारी भी दर्ज की है। सूत्रों के मुताबिक इस डायरी में डेरा सच्चा सौदा की महत्वपूर्ण बैठकों का ब्यौरा भी दर्ज है।

गौरतलब है कि हनीप्रीत इंसा डेरा में नंबर दो की हैसियत रखती है और डेरा सच्चा सौदा के वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी भी उसके सुपुर्द थी। लेन-देन का पूरा काम हनीप्रीत के जरिए ही होता था और ज्यादातर चैक भी उसी के द्वारा साइन किए जाते थे।

पुलिस द्वारा 14 सितंबर को डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय से बरामद की गई 65 कम्प्यूटर हार्ड डिस्क से डाटा रिकवर करने की कोशिशें की जा रही हैं।

पुलिस को अब तक सिर्फ एक हार्ड डिस्क से 700 करोड़ रुपए के लेन-देन की जानकारी मिली है। अब हनीप्रीत की सीक्रेट डायरी के खुलासे ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। इस डायरी की बरामदगी से डेरे से गायब हुए सैंकड़ों करोड़ रुपए की जानकारी मिलने की उम्मीद है।

पुलिस को शक है की 25 और 26 अगस्त के दौरान जब हनीप्रीत डेरा में वापिस पहुंची थी तो उसने इस डायरी और कई और दूसरे दस्तावेजों को कहीं छिपा दिया है। 25 से 30 अगस्त के दौरान डेरा से करोड़ों रुपए भी कहीं और ले जाकर छुपा दिए गए हैं।

सूत्रों की मानें तो हनीप्रीत के पास डेरा के करीब 400 करोड़ रुपए के काले धन की जानकारी है। पुलिस यह जानना चाहती है कि क्या हनीप्रीत ने डेरा से करोड़ों रुपए निकालकर कहीं दूसरी जगह पर छुपाए हैं।

पुलिस की ज्यादातर दिलचस्पी डेरा से जुड़ी उन तमाम बैठकों की जानकारी हासिल करने में है जिसमें पंचकूला हिंसा का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया था। इसी तरह की एक बैठक डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में 17 अगस्त को की गई थी। हनीप्रीत की डायरी हासिल करने के अलावा पुलिस को उसका मोबाइल भी बरामद करना है। डायरी और मोबाइल बरामद होने से डेरा के कई राज बाहर आ सकते हैं।

Comments