मनी लांड्रिंग:गिरफ्तार हुआ विजय माल्या(Vijay Mallya Arrested) MEXA NEWS



Money Laundering: Vijay Mallya, arrested for the second time in London, again got bail in an hour

Vijay Mallya with the Kingfisher models

Vijay Mallya, who has been declared a runaway in the money laundering case, has been arrested in London. According to media reports, the CBI has confirmed that Vijay Mallya has been arrested in London. However, according to some media reports, he got bail too.

According to the news agency ANI, Mallya's Westminster Magistrate Court, London, will be on at 2 pm, according to Indian time, at 6.30 pm.





At the same time, the extradition case hearing will take place on November 20 to bring liquor baron Vijay Mallya to India in Westminster Magistrate Court. Mallya is absconding with a loan of Rs 9 thousand crore from Indian banks. Mallya has been living in the UK since March 2016 and was presented in court in April 2017 in the Pertaining Warrant case.



Let us state that India has pledged Mullah's extradition from the UK government. After which the London Court issued a red corner notice against Mallya and arrested him on April 18 but later he was released.

मनी लांड्रिंग: लंदन में दूसरी बार गिरफ्तार हुआ विजय माल्या, घंटेभर में फिर मिली जमानत

विजय माल्या किंगफिशर की मॉडल्स के साथ

मनी लांड्रिंग मामले में भगोड़ा घोषित हो चुके विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  सीबीआई ने इसकी पुष्टि कर दी है कि लंदन में विजय माल्या को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे जमानत भी मिल गई है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक माल्या की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट लंदन में दोपहर 2 बजे, भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे पेशी होनी है।





वहीं वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत लाने के लिए  प्रत्यर्पण केस की सुनवाई 20 नवंबर को होनी है। माल्या भारतीय बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपए का लोन लेकर फरार है। माल्या मार्च 2016 से ब्रिटेन में रह रहा है और उसे प्रर्त्यपण वारंट मामले में अप्रैल 2017 में भी कोर्ट में पेश किया गया था।



बता दें कि ब्रिटेन सरकार से भारत ने माल्या के प्रत्यर्पण की गुहार लगाई है। जिसके बाद लंदन कोर्ट ने माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करते हुए गत 18 अप्रैल को गिरफ्तार भी किया था लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया था।

Comments