मेघालय के इस अनदेखे स्वर्ग में बहती है भारत की सबसे साफ नदी MEXA NEWS



India's most clean river flows in this undiscovered paradise of Meghalaya

Walking in the rivers is common practice. All of you have seen countless names in their life and many times they will also enjoy the yachting. In some places, there are some names in the big ponds or lakes, in some places, in the rivers.

We all know very well that whatever name is swim, it crosses the river or the lake, but today we are going to tell you about a river in which the name floats, but does not float. Let's know about this unique river



You will be familiar with the beauty of Meghalaya. The natural scenery and the cleanliness of the environment attract everyone's attention. The environment is also clean with plenty of greenery here.



The rivers are so clean that they are surprised to see them. Many of you may have seen the beauty of Meghalaya's very beautiful and natural beauty. Today we are telling you the goddess of Meghalaya. The natural beauty here is superhuman, unique and unique.



Today, we have come to know that you have gone through the city of Devaki to know that Devaki is located 100 kilometers from Shillong, which is the capital of Meghalaya. Now talk about Umangot river The biggest feature of this river is its very clean water.



The water of Umangot river is so clear that somewhere you will see its bottom. This is the reason why whenever there is a name in this river, it is seen floating but not floating. There is no reason to believe this, so here we have brought some pictures of Umangot river for you.

मेघालय के इस अनदेखे स्वर्ग में बहती है भारत की सबसे साफ नदी

नदियों में नांव चलना आम बात है। आप सभी ने अपने जीवन में अनगिनत नांव देखी होगी और कई बार नौकायन का भी लुत्फ उठाया होगा। कुछ जगहों पर बड़े तालाब या झीलों में नांव चलती हैं तो कुछ जगहों पर नदियों में।

हम सभी यह अच्छी तरह जानते हैं कि चाहे जिस भी तरह की नांव हो वह तैरकर ही नदी या झील को पार करती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें नांव तैरती नहीं बल्कि उड़ती हैं। आइए जानते हैं इस अनोखी नदी के बारे में।



मेघालय की सुंदरता से तो आप सभी परिचित होंगे। यहां के प्राकृतिक नजारे और वातावरण की स्वच्छता हर किसी का ध्यान बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। यहां भरपूर हरियाली के साथ-साथ वातावरण भी बिल्कुल स्वच्छ रहता है।



नदियां तक इतनी साफ सुथरी हैं कि इन्हें देख कर लोग चकित हो जाते हैं। आप में से कई लोगों ने शायद मेघायल के बेहद खूबसूरत व प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा भी देखा होगा। आज हम आपको बता रहे हैं मेघालय के देवकी की। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य अलौकिक, अनुपम और अद्वुतीय है।



आज हम आपको देवकी शहर से गुजरी उमंजानकारी के लिए आप यह भी जान लें कि देवकी शिलॉन्ग, जो कि मेघालय की राजधानी है उससे 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अब बात करते हैं उमंगोट नदी की। इस नदी की सबसे बड़ी खासियत इसका बेहद साफ पानी है।



उमंगोट नदी का पानी इतना साफ है कि कहीं-कहीं तो आपको इसका तल भी नजर आ जाएगा। यही वजह है कि इस नदी में जब भी कोई नांव चलती है तो वह तैरती हुई नहीं बल्कि उड़ती हुई नजर आती है। इस बात पर भरोसा ना हो इसलिए यहां हम आपके लिए उमंगोट नदी की कुछ तस्वीरें भी लेकर आए हैं।

Comments