चाय बेचते-बेचते सड़क के ही इस शख्स ने लिख दी 24 किताबें



Laxman Rao, born in Amravati, Maharashtra, has been selling his small tea shop outside the Hindi Bhavan of Delhi for the past several years. Let us tell you that Lakshman Rao, who sells tea on the road side, is also a great lover of literature.

Laxman Rao, who dedicated himself to the service of literature for the past 40 years, says that literature is his hobby, and his job of selling tea is to sell his books at the same time as he sells tea.



24 books have been written so far

Let us know that Laxman Rao has written 24 books so far by selling tea on the side of the road. Out of which 12 books have been published and 6 books have been published twice.

He got inspiration from literary writing from his village only. According to Lakshman Rao, a small boy in his village went to the river for bathing but he never returned. Since this incident, Lakshman Rao has decided to do something in the field of literature.

महाराष्ट्र के अमरावती में जन्में लक्ष्मण राव पिछले कई सालों से दिल्ली के हिंदी भवन के बाहर अपनी छोटी सी चाय की दुकान लगा रहे हैं. आपको बता दें कि सड़के के किनारे सालों से चाय बेचनेवाले लक्ष्मण राव साहित्य के बड़े प्रेमी भी हैं.

पिछले 40 सालों से साहित्य की सेवा में खुद को समर्पित करनेवाले लक्ष्मण राव का कहना है कि साहित्य उनका शौक है और चाय बेचना उनका रोज़गार इसलिए वो जहां चाय बेचते हैं वहीं पर अपनी किताबें भी बेचते हैं.



अब तक लिख चुके हैं 24 किताबें

आपको बता दें कि लक्ष्मण राव सड़क के किनारे चाय बेचते हुए अब तक 24 किताबें लिख चुके हैं. जिसमें से उनकी 12 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं और 6 किताबों का प्रकाशन दो बार हो चुका है.

साहित्य लेखन की प्रेरणा उन्हें अपने गांव से ही मिली थी. लक्ष्मण राव के मुताबिक उनके गांव में एक छोटा सा लड़का नहाने के लिए नदी में गया था लेकिन वो वापस कभी नहीं लौटा. इस घटना के बाद से ही लक्ष्मण राव ने साहित्य के क्षेत्र में कुछ कर दिखाने का मन बना लिया.

Comments