जानिये ये बुजुर्ग लेडी कौन है? इसकी चाय की दुकान पर क्यों लगी है बड़ी बड़ी...



Shekhar Kapur, who made films like 'Mr. India' and 'Bandit Queen', was rewarded with the Life Time Achievement Award at the Khajuraho International Film Festival. After the event, Kapoor appeared walking in the streets of Khajuraho and taking photographs. During this, Shekhar Kapur has written a 100-year old photo of a senior woman on social media about his life. He wrote that these elderly women have been drinking tea for 50 years from one place. Not only this, former Prime Minister Jawaharlal Nehru also used to drink tea made by this woman.

Who is the elderly woman with tea

The name of this elderly woman is named Hardi Bai Rackwar. It keeps a hut in front of SBI Bank near the western temple complex of Khajuraho. If there is no support after her husband's death, then she opened a tea straw outside the cottage and today even after crossing 100 years, Takes tea.

Hardi Bai is so famous that Jackie Shroff will take time out during the film festival and sit with the woman and take her walk. Afterwards, drink tea made from his hands and fondly photographed.



Shekhar Kapoor has also tweeted about Hardi Bai. He wrote that I keep on spinning the world to find happiness, but Hardi is happy to stay in Khajuraho. From Nehru to many big celebrities, despite having tea, they remain so simple. This reflects his greatness.

मिस्टर इंडिया’ और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी फिल्में बनाने वाले शेखर कपूर को खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया. इवेंट के बाद कपूर खजुराहो की गलियों में घूमते और फोटो खींचते दिखाई दिए. इस दौरान शेखर कपूर ने सोशल मीडिया पर 100 साल की एक बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर कर उसकी जिंदगी के बारे में लिखा है. उन्होंने लिखा कि, ये बुजुर्ग महिला 50 साल से एक ही जगह पर चाय पिला रही हैं. इतना ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू भी इस महिला के हाथों बनी चाय पी चुके हैं.

कौन है चाय वाली बुजुर्ग महिला

इस बुजुर्ग महिला का नाम है हरदी बाई रैकवार. ये खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह के पास एसबीआई बैंक के सामने झोपड़ी बनाकर रहती है .उनके पति की मौत के बाद उसका कोई सहारा नहीं रहा तो उसने झोपड़ी के बाहर ही चाय की गुमटी खोली और आज 100 साल की उम्र पार करने के बाद भी स्वादिष्ट चाय बना लेती है.

हरदी बाई इस कदर मशहूर है कि जैकी श्रॉफ फिल्म फेस्टिवल के दौरान समय निकालकर महिला के साथ बैठे और उनका हाल चाल जाना. बाद में उसके हाथों से बनी हुई चाय पी और जमकर तारीफ करते हुए फोटो खिंचवाई.



शेखर कपूर भी हरदी बाई के बारे में ट्वीट कर चुके हैं. उन्होंने लिखा कि मैं ख़ुशी ढूंढने दुनिया घूमता रहता हूं, लेकिन हरदी बाई खजुराहो में रहकर खुश है. नेहरु से लेकर कई बड़ी हस्तियों को चाय पिलाने के बावजूद वे इतनी साधारण बनी हुई हैं. यही उनकी महानता को दर्शाता है.

Comments