ट्रेन में भीख मांगकर इस किन्नर ने जुटाए पैसे,फिर किया ऐसा काम जिसे देखते...



On the birth of dolls, the family of sadhu broke down on the family, because he was a rich man. The family members with a heavy heart raised him, but when he became 16, the tactics of the society made him difficult to live. After which he left the house. After two and a half years, he returned home and allowed his elder brother to visit his congregation in congratulations with his master lights.



After this, the difficulties of his life were not reduced. When cooking the cylinder, a lot of body was scorched when cooking. After this incident the work of congratulatory songs was also missed. After this, he started begging in trains.

The doll says with a heavy heart: "When we went on congratulations, people used to say that it was a fire, people would burn before the crematorium, you got up from the cremation ground. When my guru's dal was started, Left with and started begging in the train. " The doll's feet were enlarged to begged, but this time to answer every difficult situation in life, to give an answer. He installed two powerlooms with the money demanded in the train and arranged for it to pass through

Doll did not give up even after facing such difficulties of life. After this, the doll stepped up to good work. This step was 'Beti Teacho-Beti Bachao'. She adopted two daughters and tormented herself. Now she does not beg in the train, but is giving a bigger example to teach and save daughters in the country. The doll says to daughters, "If you teach the daughter today, will give a good future, then my daughter will not be less than the son. My eldest daughter is disabled, she is not able to read as much, and about the little girl, in our hearts tamanna That he will make a doctor. "

गुड़िया के पैदा होने पर परिवार वालों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा, क्योंकि वो एक किन्नर थी। भारी मन से परिवार वालों ने उसे पाला, लेकिन जब वह 16 की हुई तो समाज के तानों ने उसका जीना मुश्किल कर दिया। जिसके बाद उसने घर छोड़ दिया। ढाई साल बाद घर लौटी और बड़े भाई की इजाजत से अपनी गुरु रोशनी के साथ मंडली में बधाई गाने के लिए जाने लगी।



इसके बाद उसकी जिंदगी की मुश्किलें कम नहीं हुई। खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से उसके शरीर का काफी हिस्सा झुलस गया। इस घटना के बाद बधाई गाने का काम भी छूट गया। इसके बाद उसने ट्रेनों में भीख मांगना शुरू कर दिया।

गुड़िया भारी मन से बताती है कि "जब हम बधाई के काम में जाते रहे तो लोग कहते थे ये जली है। लोग शमशान से पहले जल जाता है। तुम शमशान से उठकर आई। मेरे गुरु की दाल-रोटी झिनने लगी तो हमने गुरु का साथ छोड़ दिया और ट्रेन में भीख मांगने लगे।" गुड़िया के पैर भीख मांगने के लिए बढ़े तो जरूर थे लेकिन इस बार ज़िंदगी की हर मुश्किल को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए। उसने ट्रेन में मांगे गए पैसों से दो पॉवरलूम लगाए और उससे गुजर-बसर का इंतज़ाम किया

गुड़िया ने जिंदगी की इतनी मुश्किलों को झेलने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी। इसके बाद गुड़िया ने नेक काम की तरफ कदम बढ़ाया। यह कदम था 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ' का। उसने दो बेटियों को गोद लिया और उनकी तामील में खुद को झोंक दिया। अब वह ट्रेन में भीख नहीं मांगती बल्कि मुल्क में बेटियों को पढ़ाने और बचाने के लिए बड़ी मिसाल पेश कर रही है। गुड़िया, बेटियों को लेकर कहती है कि "आज अगर बेटी को पढ़ाएंगे लिखाएंगे, अच्छा भविष्य देंगे तो मेरी बेटी बेटा से कम नहीं होगी। मेरी बड़ी बेटी विकलांग है, वह उतना पढ़ नहीं पाती और छोटी लड़की के बारे में तो हमारी दिल में तमन्ना है कि उसको डॉक्टर बनाएंगे।''

Comments