यहाँ शादी से पहले लड़कियों का माँ बनना होता है जरूरी,जानिये क्यों ?



Girls get married only after being a mother in Toto tribe living in Totopada town of Jalpaiguri in West Bengal.

The people here have their own tradition. People of this tribe are engaged in saving their existence. This is one of the smallest tribes in the world. Their number is very low in the country, so they make such rules so that their people can not wander and stay tied with each other.

According to media reports, according to their custom, the boy runs away from the girl of his choice. After this, the girl lives with her in the house for a year. During this time, if a girl becomes a mother, she is considered worthy of marriage.

Then the boys and girls marry their families wisely. According to tradition, the boys run away with their mother's daughter and marry them.

Apart from this, it is also very heavy to break the marriage of people here. According to the rule, if a boy or girl wants to get married then special Mahapooja has to be organized. Which costs a lot. Even if a girl does not become a mother and boys and girls want to get rid of this relationship then there are rules for this too. Such couples get freedom only from this relationship when they sacrifice pigs.

पश्चिमी बंगाल में जलपाईगुड़ी के टोटोपडा कस्बे में रहने वाली टोटो जनजाति में मां बनने के बाद ही लड़कियों की शादी होती है।

यहां के लोगों की अपनी अलग ही परंपरा है। इस जनजाति के लोग अपने अस्तित्व को बचाने में जी-जान से लगे हुए हैं। ये दुनिया की सबसे छोटी जनजातियों में से एक है। इनकी संख्‍या देश में बहुत कम है इसलिए ये ऐसे नियम बनाते हैं ताकि उनके लोग भटक न सकें और एक-दूसरे से बंधे रहे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके रिवाज के अनुसार लड़का अपनी पसंद की लड़की को घर से भगाता है। इसके बाद लड़की, लड़के के साथ उसके घर में एक साल तक रहती है। इस दौरान अगर लड़की मां बन जाए तो ही उसे शादी के लायक माना जाता है।

फिर लड़का-लड़की अपने घरवालों की मर्जी से शादी करते हैं। परंपरा के हिसाब से यहां के लड़के अपने मामा की बेटी को लेकर भागते हैं और उन्हीं से शादी करते हैं।

इसके अलावा यहां के लोगों को शादी तोड़ना भी काफी भारी पड़ता है। नियम के मुताबिक अगर कोई लड़का या लड़की शादी तोडऩा चाहता है तो विशेष महापूजा का आयोजन करना पड़ता है। जिसमें बहुत खर्चा होता है। वहीं अगर कोई लड़की मां नहीं बन पाती है और लड़के-लड़की इस संबंध से छुटकारा चाहते हैं तो इसके लिए भी नियम हैं। ऐसे जोड़े को इस संबंध से तभी मुक्ति मिलती है जब वो सुअर की बलि देते हैं।

Comments