जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में CRPF ट्रेनिंग कैंप पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद,...



Against the start of the New Year, once again, the nefarious acts of Pakistan have emerged. Terrorist attack on CRPF training camp in Kupwara, Jammu Kashmir. Three jawans were injured in this attack. Later a young man became martyred. The encounter is continuing According to the report, Lathpura has entered into 2 to 3 terror training camps. The security forces surrounded both the terrorists. Terrorist attack took place at 2 PM and 6 PM on CRPF camp. The encounter is continuing.

2 to 3 terrorists have entered the camp of Avantipora, South Kashmir, in Pulwama. The terrorists first attacked with grenades. After that started firing continuously.

Jaish-e-Mohammad took responsibility for the attack. The terrorist organization says that this fidayeen attack has been done to seek revenge for the death of his terrorist commander Noor Trawley. The encounter is still going on.

नए साल के आगाज से पहले एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में CRPF ट्रे‍निंग कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 3 जवान घायल हो गए। बाद में एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ जारी है रिपोर्ट्स के मुताबिक लैथापोरा 2 से 3 आतंकी ट्रेनिंग कैंप में घुसे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को घेर लिया है। CRPF कैंप पर रात 2 बजकर 6 मिनट पर आतंकी हमला हुआ। मुठभेड़ जारी है।

2 से 3 आतंकी दक्षिणी कश्मीर के अवंतीपोरा, पुलवामा स्थ‍ित कैंप में घुसे हैं। आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया। उसके बाद लगातार फायरिंग शुरू कर दी।

जैश ए मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकी संगठन का कहना है कि यह फिदायिन हमला उनके आतंकी कमांडर नूर त्राली की मौत का बदला लेने के लिए किया गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

Comments