मुस्लिम लड़के ने हिन्दू लड़की को जबरन दबोचा,लड़की ने मौका पाते ही किया ये काम



A young girl from Balaghat, who was hanged in Love Jihad, was finally freed from the clutches of the accused. On behalf of the petitioner's petition on the habeas corpus petition of the petitioner, describing herself as a husband of a girl, she was told in front of the single-judge Justice RS Jha that the accused had abducted her and she did not want to stay with her. After considering the case registered against the accused, the court dismissed the petition of the alleged husband.



- Mohan, living in Lalbrahra of Balaghat district It was said in the petition filed by Shahbaz Rangrej that there was a love between her and Shweta (renamed name) and both of them had married on December 1, 2017.



- After staying for 3 days, suddenly the phone of Balaghat Police came to the petitioner and Shweta was called to give a statement. The petitioner had alleged that instead of recording Shweta's statement, the police handed her over to her parents.



- The habeas corpus petition was filed after the complaint was given to the police officers for keeping Shweta in her possession by her parents. In the petition, relief was sought that Shweta was his wife, therefore, she should be freed from her parents' custody. On this case, the High Court had directed the Balaghat police to present Shweta in the east.



- During the hearing on the matter, Balaghat police presented Shweta to the court. On behalf of the state government, panel advocate Vikram Johri told the court that Shweta was presented before the court of Additional Judicial Magistrate in addition to Vaasivi, where she was made under section 164 of the IPC.



- Shweta had alleged that she was abducted by the petitioner and a young man named Golu Jain forcibly and she did not want to stay with the petitioner anytime. Mr. Johari told the court that on the basis of Shweta's statements, criminal case has been registered against the petitioner.

लव जिहाद में फंसी बालाघाट की एक युवती आखिरकार आरोपी के चंगुल से मुक्त हो गई। खुद को युवती का पति बताने वाले याचिकाकर्ता की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर जस्टिस आरएस झा की एकलपीठ के सामने सरकार की ओर से कहा गया कि उसे आरोपी ने जबरदस्ती अपहृत किया था और वह उसके साथ रहना ही नहीं चाहती। आरोपी के खिलाफ दर्ज किए गए मामले पर गौर करने के बाद अदालत ने कथित पति की याचिका खारिज कर दी।



- बालाघाट जिले के लालबर्रा में रहने वाले मो. शहबाज रंगरेज की ओर से दायर इस याचिका में कहा गया था कि उसका और श्वेता (बदला हुआ नाम) के बीच प्रेम था और दोनों ने 1 दिसंबर 2017 को निकाह भी किया था।



- 3 दिन तक साथ रहने के बाद अचानक बालाघाट पुलिस का फोन याचिकाकर्ता के पास आया और श्वेता को बयान देने के लिए बुलाया गया। याचिकाकर्ता का आरोप था कि पुलिस ने श्वेता के बयान दर्ज करने के बजाय उसे उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।



- श्वेता को उसके माता-पिता द्वारा अपने कब्जे में रखने की शिकायतें पुलिस अधिकारियों को देने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर यह बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई थी। याचिका में राहत चाही गई थी कि श्वेता उसकी पत्नी है, लिहाजा उसे उसके माता-पिता के कब्जे से मुक्त कराया जाए। इस मामले पर हाईकोर्ट ने पूर्व में श्वेता को पेश करने के निर्देश बालाघाट पुलिस को दिए थे।



- मामले पर हुई सुनवाई के दौरान बालाघाट पुलिस ने श्वेता को कोर्ट में पेश किया। राज्य सरकार की ओर से पैनल अधिवक्ता विक्रम जौहरी ने अदालत को बताया कि यहां से पहले श्वेता को वारासिवनी के अतिरिक्त न्यायिक दण्डाधिकारी की कोर्ट में पेश किया गया था, जहां पर उसके दंप्रसं की धारा 164 के तहत बयान हुए।



- श्वेता का आरोप था कि उसे याचिकाकर्ता और गोलू जैन नामक युवक ने जबरदस्ती अपहृत किया था और वह याचिकाकर्ता के साथ कभी भी रहना ही नहीं चाहती थी। श्री जौहरी ने अदालत को बताया कि श्वेता के बयानों के आधार पर याचिकाकर्ता के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

Comments