हिन्दुओं ने अजमेर दरगाह को बताया मंदिर,PM पर भड़के मौलाना



In the past, Taj Mahal of Agra was declared as Tejo Mahalaya. This claim of Hinduism and BJP leaders has become very big. Now this is the second case. This time Ajmer Sharif Dargah is being called a temple. The Shiva Sena Hindustan, a Hindu organization, has described the dargah of Khwaja poor Nawaz as a temple. It was informed in the statement issued by the organization that the temple should be built by falling down the dargah. After this, the servants of the dargah and their shopkeepers protested a lot and lodged a complaint against Shivsena Hindustan. In the statement of Shivsena Hindustan, Deoband's theologians gave a sharp reaction. He has urged PM Modi to immediately ban this organization. Mohammedam Maulana Masroor Ahmed Kasami of Dardar Uloom Rashidiya says that for hundreds of years, everyone knows that this dargah is the belief of Muslims all over the world. For the first time such kind of thing is being heard. PM Modi should take strict action against such people and stop such organizations.

बीते दिनों आगरा के ताज महल को तेजो महालय बताया गया. हिंदूवादी संगठनों और बीजेपी नेताओं के इस दावे पर गजब बवाल हुआ. अब ऐसा दूसरा मामला सामने आया है. इस बार अजमेर शरीफ दरगाह को मंदिर बताया जा रहा है.शिव सेना हिंदुस्तान नामक हिन्दू संगठन ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को मंदिर बताया है. संगठन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि दरगाह को गिराकर मंदिर बनाया जाना चाहिए. इसके बाद दरगाह के सेवक और वहां के दुकानदारों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया और शिवसेना हिंदुस्तान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.शिवसेना हिंदुस्तान के बयान पर देवबंद के उलेमाओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पीएम मोदी से इस संगठन पर तुरंत बैन लगाने की मांग की है.मदरसा दारूल उलूम रशीदिया के मोहतमिम मौलाना मसरूर अहमद कासमी का कहना है कि सैकड़ों साल से सभी जानते है इस दरगाह पर दुनियाभर के मुसलमानों की आस्था है. पहली बार इस तरह की बात सुनने को मिल रही है. पीएम मोदी को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और ऐसे संगठनों पर रोक लगानी चाहिए.

Comments