किचन में खाना बना रही थी मां, खेल रही थी बच्ची; सिलेंडर फटा तो बदला पूरा...



The mother was cooking a meal in the kitchen, the baby was playing; Cylinder cracked

Jodhpur In the inner city of Jalori Gate, inside a Jalalakshi school in the Sukhlavi's pole, a family living on rent on Thursday evening, while cooking the gas leakage the cylinder blower. The flames took the life of a year-old girl, while her mother and uncle were severely scorched. Both of them were admitted to the Burning Unit of Mahatma Gandhi Hospital. On receipt of the information, two constables from Shastri Nagar Fire Station reached the spot and managed to control the fire.



- Hemraj Sharma, in-charge of Shastri Nagar Fire Service, said that on Thursday evening, at 7:25 pm, there was a fire in Sukhjee's pole after the Mahalaxmi school.



- The firemen Manish Purohit, Virendra Chaudhary, Uttam Desai, Naresh Kandara, Abhijit and Bhomaram were sent to the spot with two small firearms in view of the fire in the inner part of the city. There was a fire in the gas cylinder due to leakage. After a little embarrassment, the team managed to control the fire.



- A child was killed in the fire, while the team of Khanda Falsa police station Puran Singh and others reached the spot on the information of the woman and her brother being burnt.



During the accident, the mother was cooking and the baby was playing in the kitchen.



According to the police officer, Puducheran of Churu, and recently resident of Sukhjee pole, Rajendra Singh, with his father, Chhatra Singh, hired here for the last seven-eight years and works for making hawks. Rajendra Singh's brother Veersingh also lives with them.



- At around 7:30 in the evening on Thursday evening Rajendra Singh's wife, Sonu Kanwar (26) was making a meal, his brother Veerasinh was sitting there and one year old daughter Kanika Kanwar was also playing there. Meanwhile, there was a fire due to leakage in the gas cylinder. The police has kept Kanika's body in MGH mortuary.



7 family tenants on two floors of poll



According to information, Devkishan Solanki, owner of this building which is Sukhji's poll. Solanki's family lives on the ground floor, while 7 families stay on the 1st and 2nd floor as a tenant. One of these Rajendra Singh's family lives on the second floor. It is being told that Rajendra Singh and his father were in the second room at the time of the incident.



- Even after the fire was extinguished, gas leak was also being leaked from two gas tanks, including a commercial cylinder lying in this resinouma room for an hour. There was no gas in these two cylinders, otherwise the explosion could have happened.

किचन में खाना बना रही थी मां, खेल रही थी बच्ची; सिलेंडर फटा तो बदला पूरा सीन

जोधपुर. भीतरी शहर में जालोरी गेट अंदर महालक्ष्मी स्कूल के पीछे स्थित सुखजी की पोल में किराए पर रहने वाले एक परिवार के यहां गुरुवार शाम खाना बनाते समय गैस रिसाव से सिलेंडर धधक उठा। आग की लपटों ने एक साल की मासूम बच्ची की जान ले ली, जबकि उसकी मां और मामा गंभीर रूप से झुलस गए। इन दोनों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर शास्त्रीनगर फायर स्टेशन से दो दमकलें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।



- शास्त्रीनगर अग्निशमन केंद्र के प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम 7:25 बजे महालक्ष्मी स्कूल के पीछे सुखजी की पोल में आग लगने की सूचना मिली।



- शहर के भीतरी भाग में आग को देखते हुए फायरमैन मनीष पुरोहित, वीरेंद्र चौधरी, उत्तम देसाई, नरेश कंडारा, अभिजीत व भोमाराम की टीम दो छोटी दमकलों के साथ मौके पर भेजी गई। वहां गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते आग लगी थी। थोड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया।



- आग से एक बच्ची की मौत हो गई थी, जबकि महिला और उसके भाई के झुलसने की सूचना मिलने पर खांडा फलसा थानाधिकारी पूरणसिंह व अन्य की टीम भी मौके पर पहुंची।



हादसे के वक्त मां खाना बना रही थी और बच्ची भी किचन में ही खेल रही थी



- थानाधिकारी पूरणसिंह के अनुसार मूलतया चूरू के पाबूसर और हाल में सुखजी की पोल निवासी राजेंद्र सिंह अपने पिता छत्तर सिंह के साथ पिछले सात-आठ साल से यहां किराए पर रहते हैं और फीणियां बनाने का काम करते हैं। इनके साथ राजेंद्र सिंह का साला वीरूसिंह भी रहता है।



- गुरुवार शाम करीब सवा सात बजे राजेंद्र सिंह की पत्नी सोनू कंवर (26) खाना बना रही थी, उसका भाई वीरूसिंह वहीं बैठा था और एक साल की मासूम बेटी कनिका कंवर भी वहीं खेल रही थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते आग लग गई। पुलिस ने कनिका के शव को एमजीएच मोर्चरी में रखवाया है।



पोल की दो मंजिल पर 7 परिवार किराएदार



- जानकारी के अनुसार सुखजी की पोल वाली इस बिल्डिंग के मालिक देवकिशन सोलंकी हैं। ग्राउंड फ्लोर पर सोलंकी का परिवार रहता है, जबकि पहली व दूसरी मंजिल पर 7 परिवार किराएदार के रूप में रहते हैं। इन्हीं में से एक राजेंद्र सिंह का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त राजेंद्र सिंह व उसके पिता दूसरे कमरे में थे।



- आग बुझाने के बाद भी तकरीबन एक घंटे तक इसी रसोईनुमा कमरे में पड़े एक कॉमर्शियल सिलेंडर सहित दो गैस टंकियों से भी गैस का रिसाव हो रहा था। गनीमत रही कि इन दोनों सिलेंडर में ज्यादा गैस नहीं थी, अन्यथा विस्फोट भी हो सकता था।

Comments