मुस्लिमों की शादी में काजी बने बीजेपी अध्यक्ष ,बीजेपी ने हटाया पद से



In connection with the ruckus in a marriage of a Hindu girl and a Muslim boy in Ghaziabad adjacent to Delhi, after the ruckus and subsequent blockade on the road, BJP's Metropolitan Magistrate Ajay Sharma has been removed from the post. In his own government, the case of showing opposition like road to the road reached Lucknow and the state BJP organization took this action seriously, taking it seriously. On the instructions of UP BJP president Mahendra Nath Pandey, Ajay Sharma has been removed from the post and Man Singh Goswami has been made the acting president of the metropolis.

Actually, on Friday, there was a Hindu girl and a Muslim boy's reception in the Rajnagar area of ​​the city. Both of them had agreed with their consent and kin to court marriage under the Special Marriage Act, whose reception was in progress. As soon as this marriage was known, the workers of some Hindu organizations came to protest against this as 'love-jihad'. Among the protesters, BJP's metropolitan president Ajay Sharma was also involved with his workers. The police reached the spot on the complaint of the girl's relatives.



The girl's father told that this marriage has been done with the consent of everyone in the family. Neither religion has been changed nor marriage has taken place in this marriage. Both boys and girls are adults and are married to their own wishes. The girl is a MBBS doctor and the boy has done an MBA. Both know each other from college and at the same time both of them also had love. There was no objection in this family from this marriage, but the workers of the Hindu organization forced to name it as love-jihad.

 दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी में हंगामा करने और उसके बाद सड़क पर धरना देकर जाम लगाने के मामले में भाजपा के महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा को पद से हटा दिया गया है। अपनी ही सरकार में विपक्षी दलों जैसे तेवर दिखाकर सड़क पर धरना देने का मामला लखनऊ तक पहुंचा और प्रदेश भाजपा संगठन ने इसे गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की। यूपी के भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे के निर्देश पर अजय शर्मा को पद से हटाकर उनके स्थान पर मानसिंह गोस्वामी को महानगर का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है।

दरअसल बीते शुक्रवार को शहर के राजनगर इलाके में एक हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी का रिसेप्शन था। दोनों ने अपनी मर्जी और परिजनों की सहमति से स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट मैरिज की थी, जिसका रिसेप्शन चल रहा था। इस शादी की भनक लगते ही इसे 'लव-जिहाद' बताकर कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता इसका विरोध करने पहुंच गए। विरोध करने वालों में भाजपा के महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल थे। लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।



लड़की के पिता ने बताया कि ये शादी परिवार में सभी की रजामंदी से हुई है। इस शादी में न ही तो धर्म परिवर्तन किया गया है और न ही निकाह हुआ है। लड़का-लड़की दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी की है। लड़की एमबीबीएस डॉक्टर है और लड़के ने एमबीए किया हुआ है। दोनों एक-दूसरे को कॉलेज से जानते हैं और उसी दौरान दोनों को प्यार भी हुआ था। इस शादी से परिवार में किसी को आपत्ति नहीं थी लेकिन हिंदू संगठन के कार्यकर्ता जबरदस्ती इसे लव-जिहाद का नाम देने लगे।

Comments