मुस्लिम महिलाओं ने कहा-महात्मा गांधी से भी बड़े हैं नरेंद्र मोदी जिन्हों...



Shahnaz Afjal, president of the Women Wing of the Muslim National Forum, who has long been involved in three divorces, said that it is the victory of millions of Muslim women of the country, who are continuously exploiting and harassing three divorces (Divorce-e-Bidta) Was the victim of

He said that now under the guise of any religion, the rights of Muslim women will not be able to seize it. Before doing so, they have to think about going to jail, because Muslim women have got a law from the Supreme Court in Parliament with justice.

He said, "What is the problem with Awasi if there is a law in the possession of Muslim women?" He has brokered the fundamental values ​​and he will continue to do the same. If they are to live in radical Islam, then leave India or else one day Muslim women themselves will make them out of the country.

By the way, Muslim women were gazing at the long debate about passing the bill in the Lok Sabha. As soon as the bill was passed, it was being created to see his happiness.

Muslim woman Nazia Khan said that Muslim women had got double standards. Nobody was paying attention to their situation. In such a way, thanks to Prime Minister Narendra Modi, he paid attention to us. He is bigger than Mahatma Gandhi for us.

तीन तलाक को लेकर लंबे समय से आंदोलन करने वाले मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला विंग की अध्यक्ष शहनाज अफजाल ने कहा कि यह देश के करोड़ों मुस्लिम महिलाओं की जीत है, जो लगातार तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) प्रथा के चलते शोषण और उत्पीड़न की शिकार थी।

उन्होंने कहा कि अब कोई धर्म की आड़ में मुस्लिम महिलाओं का अधिकार नहीं छिन सकेगा। उन्हें ऐसा करने से पहले जेल में जाने के बारे में सोच लेना होगा, क्योंकि मुस्लिम महिलाओं को उच्चतम न्यायालय से न्याय के साथ संसद से कानून भी मिल गया है।

उन्होंने कहा औवेसी को क्या परेशानी है अगर मुस्लिम महिलाओं के हक में कोई कानून आ रहा है तो। उन्होंने हमेश कट्टर मुल्लों की दलाली की है और वो वही करते रहेंगे। अगर उन्हें कट्टर इस्लाम में जीना है तो भारत छोड़ दें वरना एक दिन मुस्लिम महिलाएं खुद उन्हें देश से बाहर कर देंगी।

वैसे, लोकसभा में विधेयक पारित कराने को लेकर चल रही लंबी बहस को मुस्लिम महिलाएं टकटकी लगाकर देख रही थीं। जैसे ही यह विधेयक पारित हुआ उनकी खुशी देखते ही बन रही थी।

मुस्लिम युवती नाजिया खान ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को दोयम दर्जे की जिदंगी मिली हुई थी। कोई उनके हालात पर ध्यान नहीं दे रहा था। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद है कि उन्होंने हमारे ऊपर ध्यान दिया। वो हमारे लिए महात्मा गांधी से भी बड़े हैं।

Comments