रैली में लगे नारे,भारत मां के तीन ही नाम- ‘मोदी-योगी-जय श्री राम’,फूंक द...



Aurangabad is 150 km from Patna, capital of Bihar, where in recent years there has been an increase in the activation of many organizations, including the Hindi organization, Bajrang Dal, VHP, RSS. On March 25, around 100 young people had gathered a motorcycle rally. Although the rally was scheduled to be taken out on the Ram Navami on March 26, the trial of the rally was taken out on Saturday. During this rally, the youth slogan called the same slogan, one name, Jai Shri Ram Jai Shri Ram, three mothers in Bharat Mata, Modi Yogi Jai Shri Ram, to stay in Hindustan, then Vande Mataram is to say.

Let us tell you that the total population of Aurangabad city is around 1.25 lakhs, of which about 30 lakhs ie 25 percent of the population belong to the Muslims. Where on Sunday, when the bike bikes of youth took place on Ramnavmi, on Monday, violence took place during this period. During this violence, 15 shops were handed over to the fire. Eyewitnesses said that a very large number of rally took place on the road, which itself did not even have the police.

In fact, 2-3 thousand people have been present in this rally earlier, but on March 26, more than 10,000 people got on the road in a rally. The crowd was already gathered in the Gandhi Maidan and Satendra Nagar. Earlier, there were riots in Ramnavmi on the occasion of 2016. Former District President of JDU Tejendra Singh told that there are representatives of many political parties in Ramnavmi worship. Including leaders of BJP, ABVP, JDU, Congress and RJD. There was no big leader during the rally, but during this time the BJP and ABVP members shouted slogans.

औरंगाबाद बिहार की राजधानी पटना से 150 किलोमीटर दूर है, जहां पिछले कुछ सालों से हिंदी संगठन, बजरंग दल, वीएचपी, आरएसएस सहित कई संगठनों की सक्रियता बढ़ी है। 25 मार्च को यहां तकरीबन 100 युवाओं ने एक मोटरसाइकिल रैली निकाली थी। हालांकि यह रैली 26 मार्च को राम नवमी के मौके पर निकाली जाने वाली थी, लिहाजा शनिवार को इस रैली का ट्रायल निकाला गया था। इस रैली के दौरान युवाओं ने नारा लगाया एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम, भारत मां में तीन ही नाम, मोदी योगी जय श्री राम, हिन्दुस्तान में रहना है, तो वंदे मातरम कहना है।

आपको बता दें कि औरंगाबाद शहर की कुल आबादी लगभग 1.25 लाख है, जिसमें तकरीबन 30 लाख यानि 25 फीसदी आबादी मुसलमानों की है। जहां रविवार को युवाओं की बाईक ड्रिल जब सोमवार को रामनवमी के मौके पर हुई तो इस दौरान यहां हिंसा भड़क गई। इस दौरान हुई हिंसा में 15 दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। चश्मदीदों ने बताया कि बहुत ही बड़ी संख्या में रैली सड़क पर उतरी, जिसका खुद पुलिस को भी अंदाजा नहीं था।

दरअसल आम तौर पर 2-3 हजार लोग ही इस तरह की रैली में पूर्व में शिरकत करते आए हैं, लेकिन 26 मार्च को यहां 10 हजार से अधिक लोग रैली में सड़क पर उतरे। यह भीड़ पहले से ही गांधी मैदान और सतेंद्र नगर में इकट्ठा थी। इससे पहले 2016 में भी रामनवमी के मौके पर दंगे हुए थे। जेडीयू के पूर्व जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह ने बताया कि रामनवमी पूजा आयोजित कराने वालों में कई राजनीतिक दलों के भी प्रतिनिधि हैं। जिसमे भाजपा, एबीवीपी, जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी के नेता भी शामिल हैं। रैली के दौरान कोई बड़ा नेता नहीं था लेकिन इस दौरान भाजपा और एबीवीपी के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की।

Comments