जल उठा है बिहार,अब तीसरा जिला दंगे की चपेट में, सरकार लाचार



On the occasion of Ramnavmi, a small spark in Bihar was furious that he had taken entire Bihar in his grip. After the violence in Aurangabad and Samastipur in Bihar, its flames have now reached Nawada district.

Actually Ramnavmi's procession was being carried out in Bihar's Aurangabad district's Jama Masjid area where only a few naughty elements pelted stones on that procession. After which violence broke out and that violence took many cities of Bihar into its grip.

In the latest case, the rioters targeted a shrine near Bypass in Nawada and carried out incidents of arson and demolition there. Violence erupted in the entire city after seeing it. People from two communities have come face-to-face The district administration has stopped internet services as a precaution.

In fact, there was violence in many areas in Shobhayatra, which was taken during Ramnavmi. In which dozens were injured. The special thing is that the government is failing to stop violence this time due to which opposition parties are constantly attacking Chief Minister Nitish Kumar.

रामनवमी के मौके पर बिहार में एक छोटी सी चिंगारी इश कदर भड़की कि उसने पूरे बिहार को अपनी चपेट में ले लिया है. बिहार के औरंगाबाद और समस्तीपुर में हिंसा भड़कने के बाद अब उसकी लपटें नवादा जिले तक पहुंच गई हैं.

दरअसल बिहार के औरंगाबाद जिले के जामा मस्जिद इलाके में रामनवमी का जुलूस निकाला जा रहा था कि तभी कुछ शरारती तत्वों ने उस जुलूस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद हिंसा भड़क उठी और उस हिंसा ने बिहार के कई शहरों को अपनी चपेट में ले लिया है.

ताजा मामले में नवादा में बाईपास के पास एक धर्मस्थल को दंगाइयों ने निशाना बनाया और वहां आगजनी औऱ तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया. जिसके बाद देखते ही देखते पूरे शहर में हिंसा भड़क उठी. दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाओं को बंद करा दिया है.

दरअसल रामनवमी के दौरान निकाली गई शोभायात्रा में कई इलाकों में हिंसा हुई थी. जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए. खास बात ये है कि सरकार इस बार हिंसा रोकने में असफल दिखाई दे रही है जिसके चलते विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमले कर रही हैं.

Comments