रात 12 बजे के बाद बंद होंगी JIO के इन नंबरों की सारी सर्विस,कहीं आप भी त...



If you run Geo SIM then the most important news is for you.

Jio Prime Membership was launched by Jio last year. Now its validity ends only a few days. Geo Prime membership is ending on 31st March.

Geo Prime allows users to use additional data, SMS, and use of Geo Apps for free. The price of this plan was only 99 rupees.



Now when the Geo Prime membership is ending on March 31, then the question arises in the minds of people that what will happen next after this.

It is known that Mukesh Ambani, chairman of Reliance Industries, had announced the beginning of the Geo-Prime subscription last year. Prime Membership provided users more services than non-prime members. At the same time, if Jio users were recharging from the company's app then they are automatically added to the Geo Prime membership number.



Now when the Jio Prime membership is ending, then it is believed that this week, the telecom operator can make some announces about this. At the same time, Jio can continue this plan further at the same cost or can reduce its cost. Apart from this, various media reports are also pointing out that it is also possible that jio prime membership can be completely eliminated.

अगर आप जियो की सिम चलाते हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी खबर आ गई है।

Jio Prime Membership बीते साल Jio द्वारा लॉन्च की गई थी। अब इसकी वैलिडिटी खत्म होने में महज कुछ दिन ही घंटे हुए हैं। जियो प्राइम मेंबरशिप 31 मार्च को खत्म हो रही है।

जियो प्राइम यूजर्स को अतिरिक्त डाटा, एसएमएस, मुफ्त में जियो एप्स इस्तेमाल करने की सुविधा आदि देती है। इस प्लान की कीमत जियो ने केवल 99 रुपये रखी थी।



अब जब 31 मार्च को जियो प्राइम मेंबरशिप (jio prime membership) खत्म हो रही है तो फिर लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इसके बाद आगे क्या होगा।

मालूम हो कि रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले साल जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन के शुरू करने का ऐलान किया था। प्राइम मेंबरशिप यूजर्स को नॉन प्राइम मेंबर्स के मुकाबले ज्यादा सेवाएं उपलब्ध कराता था। वहीं, अगर Jio यूजर्स कंपनी की एप से रिचार्ज कर रहे थे तो फिर जियो प्राइम मेंबरशिप नंबर पर अपने आप जुड़ जाती है।



अब जब Jio prime membership खत्म हो रही है तो फिर माना जा रहा है कि इस सप्ताह टेलिकॉम ऑपरेटर इस बारे में कुछ अनाउंसमेंट कर सकता है। वहीं, या तो Jio इस प्लान को आगे भी इसी कीमत पर जारी रख सकती है या फिर इसकी कीमत को कम कर सकती है। इसके अलावा विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स इस ओर भी इशारा कर रही हैं कि यह भी संभव है कि jio prime subscription को पूरी तरह से खत्म भी किया जा सकता है।

Comments