बिहार: मस्जिद पर लगाए भगवा झंडे,धार्मिक किताबों को भी पहुंचाया नुकसान



On the occasion of Ramnavmi, cases of violence against the Muslim community are coming out across the country. In such a situation, Samastipur of Bihar is also not insulated. Hindustan organizations target local Jama Masjid in Rosda town

Hindu Hindu organizations not only sabotaged mosques but also targeted them by insulting religious books kept in the mosque. Video of the incident is becoming viral on social media

The video shows a saffron flag hoisting a young man standing on a mosque's tower. According to public reports, the administration remained mute during this entire incident

According to the media report, the statue of Mata Durga was going on immersion from Mosque located in Rosadi's Gudri Bazaar on Monday. Then a naughty element threw the sandal towards the idol. In protest against this, hundreds of people gathered near the mosque on Tuesday morning demanding the sacrifice of the accused

Samastipur SP Deepak Ranjan told the media that the circumstances are normal now. The police arrived immediately after getting the information and the situation was over in control. When the police arrived there, they did not get the saffron flag, only got the tricolor. According to the SP, a person has been arrested in this case.

Explain that during the Ram Navami procession in Aurangabad in Bihar there was a huge clash between the two communities on March 25.

रामनवमी के मौके पर देश भर में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हिंसा के मामले सामने आ रहे है. ऐसे में बिहार का समस्‍तीपुर भी अछूता नहीं रहा. हिंदूवादी संगठनों ने रोसड़ा कस्‍बे में स्थानीय जामा मस्जिद को निशाना बनाया

हिंदूवादी संगठनों ने न केवल मस्जिद में तोड़फोड़ की बल्कि मस्जिद में रखी धार्मिक पुस्तकों का भी अपमान करते हुए उन्हें निशाना बनाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

वीडियो में एक युवक मस्जिद की मीनार पर चढ़कर भगवा झंडा लहराता दिख रहा है. जनसत्ता की रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रशासन इस पूरी घटना के दौरान मूकदर्शक बना रहा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ रोसड़ा के गुदरी बाजार स्थित मस्जिद के पास से सोमवार को माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को जा रही थी. तब किसी शरारती तत्व ने मूर्ति की ओर चप्‍पल फेंक दी. इसी के विरोध में मंगलवार सुबह सैकड़ों लोग मस्जिद के पास इकट्ठा होकर आरोपी की बलि देने की मांग करने लगे

समस्‍तीपुर के एसपी दीपक रंजन ने मीडिया को बताया कि अब हालात सामान्‍य हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस फौरन पहुंची और हालात को काबू में किया गया. जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्‍हें भगवा झंडे नहीं मिले, केवल तिरंगा लगा हुआ मिला. एसपी के अनुसार, इस मामले में एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें की बिहार के औरंगाबाद में रामनवमी के जुलूस के दौरान 25 मार्च को दो समुदायों के बीच भारी झड़प हुई थी.

Comments