‘रोते हुये स्टीव स्मिथ’ के लिये जसप्रीत बुमराह का ट्वीट जीत लेगा आपका दिल



Cricket Australia is battling the ball tempering controversy, for which the board has imposed a one-year ban on captain Steve Smith and vice-captain David Warner. Although the real damage is yet to come, in fact, Cricket Australia's prime partner can break the $ 20 million deal with the Meglen Board. Steve Smith, David Warner and Cameron Bancroft trio have reached Australia from South Africa. After Smith and Bancroft reached the press conference after reaching their home. During this time, Bancroft described the incident of ball tempering as the most remorseful moment of his life.

During press conference, Steve Smith appeared crying crystals. Smith said during this time, "Good people also make mistakes. I have made a big mistake too that I have done all this. I made a mistake in taking decisions on my behalf. I'm embarrassed and apologize for my heart. I hope I will be able to compensate for this loss

Following Steve Smith's emotional statement, team-mate Jasprit Bumrah, the fast bowler of India, made a similar tweet. Who has now won the hearts of all cricket fans. Bumrah said in a tweet, "When someone does something wrong, do not forget all the things that he did right."

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बॉल टेम्परिंग विवाद से जूझ रहा हैं, जिसके लिये बोर्ड ने कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक वर्ष का प्रतिबंध भी लगाया हैं. हालाँकि अभी असली नुकसान अभी होना बाकि हैं, दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का प्राइम पार्टनर मेग्लन बोर्ड के साथ 20 मिलियन डॉलर का करार तोड़ सकता हैं. स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरोन बैनक्रॉफ्ट की तिकड़ी दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी हैं. जिसके बाद स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने अपने घर पहुँचने के बाद प्रेस कांफ्रेस की. इस दौरान बैनक्रॉफ्ट ने बॉल टेम्परिंग की घटना को अपने जीवन का सबसे पछतावा वाला पल बताया

प्रेस कांफ्रेस के दौरान स्टीव स्मिथ फूट-फुटकर रोते हुए दिखाई दिए. स्मिथ ने इस दौरान कहा, “अच्छे लोग भी गलतियाँ करते हैं. मैंने भी बड़ी गलती की है कि मैंने यह सब होने दिया. मैंने अपनी तरफ से फैसले लेने में गलती की. मैं शर्मिदा हूँ और दिल से माफी मांगता हूँ. उम्मीद है कि मैं इस नुकसान की भरपाई कर पाऊंगा

स्टीव स्मिथ के भावुक बयान के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने एक ऐसा ट्वीट किया. जिसने अब सभी क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया हैं. बुमराह ने ट्वीट द्वारा कहा, “जब कोई कुछ गलत करता है, तो उन सभी चीजों को मत भूलो जो उन्होंने सही किया था.”

Comments