रामनवमी पर श्रीराम का जुलूस ले जाने वाले युवक की छीन ली गयी जिंदगी



The atmosphere of West Bengal has now gone wrong; the religious freedom has come to an end; there are riots on all Hindu festivals; Hindus can neither take out procession nor take coffers, Hindus on Shree Ram Shobha Yatra was followed in which riots broke out. Rioting is still going on in many states of Bengal, we have many videos of the riots but on this website, Google Terms and Conditions can not be violated, so neither videos nor painful photos are being shown.

A young man who took out a procession from Shriram was brutally assassinated, a picture of the young man who had covered the blood in the photo was released.

If you say, the West Bengal is burning in the fire of the riots in the reign of Mamta Banerjee. Mamata Banerjee is pouring Mamta on rioters in Bengal, her courage has increased so much that even the police are killing the officers. Ram Navami is not taking the name of the riots on the issue of rage. In the Raniganj riots, DSP of Asansol-Durgapur and IPS Officer Arindam Dutta Chaudhary has also been seriously injured, the rioters snatched him from them. State IPS Association has expressed grief over this incident.

पश्चिम बंगाल का माहौल अब खराब हो चुकी है, धार्मिल आजादी ख़त्म हो चुकी है, सभी हिन्दू त्योहारों पर दंगे जरूर होते हैं, वहां पर हिन्दू ना तो जुलूस निकाल सकते हैं और ना ही झाकियां निकाल सकते हैं, राम नवमी पर हिन्दुओं ने श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली थी जिसमें बाद दंगे भड़क गए. बंगाल के कई राज्यों में दंगे अभी भी जारी हैं, हमारे पास दंगो की कई वीडियो हैं लेकिन इस वेबसाइट पर गूगल टर्म्स एंड कंडीशन का उल्लंघन नहीं किया जा सकता इसलिए ना तो वीडियो दिखाए जा रहे हैं और ना ही दर्दनाक फोटो दिखाए जा रहे है.

श्रीराम का जुलूस निकालने वाले एक युवा की बहुत ही बेरहमी से ह्त्या कर दी गयी, फोटो में ब्लड को ढककर मारे गए युवक की तस्वीर जारी की गयी है.

अगर कहें तो ममता बनर्जी के राज में पश्चिम बंगाल दंगों की आग में जल रहा है. ममता बनर्जी के बंगाल में दंगाइयों पर ममता बरस रही है इसलिए उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गयी है कि पुलिस अफसरों को भी मार रहे हैं. राम नवमी पर भड़के दंगे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रानीगंज दंगे में आसनसोल-दुर्गापुर के DCP और IPS ऑफिसर अरिंदम दत्ता चौधरी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, दंगाइयों ने उनसे उनका हाथ ही छीन लिया. इस घटना पर राज्य के IPS एसोसिएशन ने दुःख जताया है.

Comments