पश्चिम बंगाल के आसनसोल में फिर हिंसा, कई घरों को किया आग के हवाले



After 11 o'clock in the train of Asansol, Ramkishun Dangal, Srinagar Colony in west Singhbhum of Jharkhand, the situation became uncontrollable. Anarchists shot a bomb Several houses burnt in Ramkishun Dangal, Srinagar Colony and Ambaagan, with fireworks and arson. During this time people tried to attack the police.



There are many home burning information in the incident. At the same time, a huge crowd gathered outside the Asansol North Police Station after the incident. People were accusing police of inaction. Right now, the police are camping in sensitive areas.



In the Asansol North Police Station area, on Tuesday evening, the massacre of Ramnavami on the procession was aroused by communal violence. Due to this, a youth and a stone were injured due to firefight in the crowd and dozens of people, including a woman councilor, were injured.



The condition of a teenager in the injured is serious. A violent clash between the two communities in the presence of police has led to fury. The chaotic elements sabotaged the police vehicle.

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में आसनसोल के रेलपार, रामकिशुन डंगाल, श्रीनगर कॉलोनी में बुधवार सुबह 11 बजे के बाद फिर हालात बेकाबू हो गए। अराजकतत्वों ने बमबाजी की। रामकिशुन डंगाल, श्रीनगर कॉलोनी और आमबागान में बमबाजी और आगजनी से कई घर जल गए। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर भी हमले का प्रयास किया।



घटना में कई घर जलने की सूचना है। वहीं, घटना के बाद आसनसोल नॉर्थ थाने के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगा रहे थे। फिलहाल, पुलिस संवेदनशील इलाकों में कैंप कर रही है।



आसनसोल नार्थ थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव किए जाने से सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान भीड़ में गोली चलने से एक युवक और पत्थर लगने से महिला पार्षद समेत दर्जनों लोग घायल हो गए।



घायलों में एक किशोर की हालत गंभीर है। पुलिस की मौजूदगी में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प से अफरा-तफरी मच गई। अराजक तत्वों ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की।

Comments