इस एक्ट्रैस का नित्यानंद के साथ लीक हुआ था इंटीमेट वीडियो, अब हुआ बड़ा ख...
This actress was leaked with Nityanand's intimate video, now it has been big disclosures
In the year 2010, a controversy surfaced about the Tamil film, Actress Ranjita and Swami Nityanand, that the sax video leaked. In this video Ranjita Nityanand was reportedly in an offensive position. Both of them had demanded the investigation, describing this video as 'Marfard'.
According to the reports, after 7 years, the Central Forensic Lab has now confirmed that the person present in the video was Nityanand and Ranjita. Before this, the forensic lab of Bangalore had also said that there was no tampering with the video.
Ranjitha's real name is Silmisa aka Srivalli. Director P Bhartiraja launched Ranjeeta in Kollywood by the Tamil film 'Nadodi Thandral' in 1992. Ranjita worked in Tamil, Telugu, Malayalam and Kannada films.
Until 1999, Ranjita worked in several films. After this, he married Army Major Rakesh Menon in 2000. Due to divorce from her husband, Ranjita divorced Rakesh Menon in 2007. After this, in 2010, Ranjita and Nityanand's alleged sex video was shown on a South Channel. Although Ranjita had said that this video does not have him.
After this, he started living in the ashram of Nityanand. On December 27, 2013, Ranjita retired to the ashram of Swami Nityanand, located in the area outside Bangalore. As a monk, Ranjita changed her name to 'Nityanandmayi'. At present he is in Nityananda Dhyan Peetham.
इस एक्ट्रैस का नित्यानंद के साथ लीक हुआ था इंटीमेट वीडियो, अब हुआ बड़ा खुलासा
साल 2010 में तमिल फिल्म एक्ट्रैस रंजीता और स्वामी नित्यानंद को लेकर एक कंट्रोवर्सी सामने आई थी, वह थी सैक्स वीडियो लीक होना। इस वीडियो में रंजीता नित्यानंद के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में नजर आई थीं। दोनों ने ही इस वीडियो को मार्फ्ड बताते हुए जांच की मांग की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 साल बाद सेंट्रल फोरेंसिक लैब ने जांच के बाद अब कन्फर्म किया है कि वीडियो में मौजूद शख्स नित्यानंद और रंजीता ही थे। बता दें कि इससे पहले बेंगलुरू की फोरेंसिक लैब ने भी कहा था कि वीडियो से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई है।
रंजीता का असली नाम सिलमिसा उर्फ श्रीवल्ली है। डायरेक्टर पी भारतीराजा ने 1992 में तमिल फिल्म 'नादोड़ी थेंडरल' से रंजीता को कॉलीवुड में लॉन्च किया। रंजीता ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया।
1999 तक रंजीता ने कई फिल्मों में काम किया। इसके बाद 2000 में उन्होंने आर्मी मेजर राकेश मेनन से शादी कर ली। पति से अलगाव के चलते 2007 में रंजीता ने राकेश मेनन से तलाक ले लिया। इसके बाद 2010 में रंजीता और नित्यानंद का कथित सेक्स वीडियो एक साउथ चैनल पर दिखाया गया था। हालांकि रंजीता ने कहा था कि इस वीडियो में वो नहीं है।
इसके बाद वो नित्यानंद के आश्रम में ही रहने लगी थीं। 27 दिसंबर, 2013 को रंजीता ने बेंगलुरू के बाहर इलाके में स्थित स्वामी नित्यानंद के आश्रम में संन्यास ले लिया। संन्यासी बनते ही रंजीता ने अपना नाम बदलकर 'नित्यानंदमयी' कर लिया। फिलहाल वो नित्यानंद ध्यानपीठम में ही हैं।
Comments
Post a Comment