बॉलीवुड के इन सितारों ने अपने फैन को ही बना लिया अपना हमसफर
These stars of Bollywood have made their fan their own.
Every fan on Bollywood stars keeps many kinds of arms in their heart. Someone sees the dream of meeting them, so no one sees them. Not only this, there are many such fanes who want to spend their whole life with that star, but this dream of every fan is fulfilled so little is seen. In spite of this, there are many couples in Bollywood, in which an actor or actress has made his fan his own.
Actor Jitendra, who was a superstar of his time, married Shobha Kapoor in 1974. Shobha was the air hostess in British Airways. It is said that Shobha used to be Jainendra's big fan at that time.
Over the past few days, the illusion of the Hindi movie's biggest star Dilip Kumar is going on. But at any such time even if someone lives in harmony with him, then he is his wife Saira Banu. Saira and Dilip got married in 1966. You would be surprised to know that Saira had fallen in love with Dilip Kumar when she was only 12 years old.
Mumtaz's name is taken in the big actresses of the 70's. Mumtaz was married to Business Tycoon Peacock Madhwani at that time. It is said that Peacock used to be very big fan of Mumtaz during that time.
There was no shortage of superstar Rajesh Khanna, but actress Dimple Kapadia used to be a big fan of her. In the year 1973, both of them got married. Dimple was only 15 years old at her wedding
Actor Vivek Oberoi is one of those stars who made his fan as his life partner. Vivek has been married to Priyanka Alva, who used to be his big fan at one time. Priyanka is the daughter of Karnataka minister Jivraj Alva.
Actress Shilpa Shetty was married to businessman Raj Kundra. Raj was very big fan of Shilpa and in the end, Raj got married to Shilpa and both of them decided to get married.
Actress Madhuri Dixit, who was famous as the girl in Bollywood, also got married to her very big fan. Dr. Shriram Nene, Madhuri used to be big fan and see the fortune, today both are living together.
Bollywood actor Amir Khan's nephew Imran Khan also broke his heart with a fan and was married to one fan. Imran was tied to marriage with his fan Avantika Malik in 2011 after making a date of 10 years.
Dharmendra and Hema Malini's daughter Esha Deol have been married to Bharat Takhani, a businessman. Bharat used to like Isha since his school days.
बॉलीवुड के इन सितारों ने अपने फैन को ही बना लिया अपना हमसफर
बॉलीवुड के सितारों को लेकर हर फैन अपने दिल में कई तरह के अरमान पालता है. कोई उनसे मिलने का ख्वाब देखता है, तो कोई उन्हें देखने का. यही नहीं कई ऐसे भी फैन होते हैं जो उस सितारे के साथ अपनी पूरी जिंदगी ही बिताना चाहते हैं, लेकिन हर फैन का ये ख्वाब पूरा हो जाए ऐसा कम ही देखने को मिलता है. बावजूद इसके बॉलीवुड में ऐसी कई जोड़ियां बनी हैं, जिसमें किसी अभिनेता या अभिनेत्री ने अपने फैन को ही अपना हमसफर बना लिया है.
अपने जमाने के सुपरस्टार रहे अभिनेता जीतेंद्र ने साल 1974 में शोभा कपूर से शादी की थी. शोभा ब्रिटिश एयरवेयज में एयर होस्टेस थीं. कहा जाता है कि शोभा उस वक्त जीतेंद्र की बहुत बड़ी फैन हुआ करती थी.
पिछले कुछ दिनों से हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार दिलीप कुमार की तबियत नाशाज़ चल रही है. लेकिन ऐसे वक्त में भी उनके साथ हमसाया बनकर कोई रहता है तो वो हैं उनकी पत्नी सायरा बानो. सायरा और दिलीप की शादी साल 1966 में हुई थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि सायरा को दिलीप कुमार से तभी प्यार हो गया था जब वो सिर्फ 12 साल की थीं.
मुमताज़ का नाम 70 के दशक की बड़ी अभिनेत्रियों में लिया जाता है. मुमताज़ की शादी उस वक्त के बिजनेस टाइकून मयूर मधवानी से हुई थी. कहा जाता है कि मयूर उस जमाने में मुमताज के बहुत बड़े फैन हुआ करते थे.
सुपरस्टार राजेश खन्ना को चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी, लेकिन अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया उनकी बहुत बड़ी फैन हुआ करती थीं. साल 1973 में दोनों की शादी हुई. डिंपल अपनी शादी के वक्त सिर्फ 15 साल की थीं.
अभिनेता विवेक ओबेरॉय उन सितारों में से हैं जिसने अपनी फैन को ही अपना जीवनसाथी बना लिया. विवेक की शादी प्रियंका अल्वा से हुई है जो एक वक्त पर उनकी बहुत बड़ी फैन हुआ करती थी. प्रियंका कर्नाटक के मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी हैं.
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की शादी बिजनेसमैन राज कुंद्रा से हुई. राज, शिल्पा के बहुत बड़े फैन थे और आखिर में राज को शिल्पा से मोहब्बत हो गई और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया.
बॉलीवुड में धक धक गर्ल के नाम से मशहूर हुईं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की शादी भी उनके एक बहुत बड़े फैन से ही हुई थी. डा. श्रीराम नेने, माधुरी के बड़े फैन हुआ करते थे और किस्मत देखिए आज दोनों एक साथ जिंदगी बिता रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भांजे इमरान खान ने भी लाखों फैंस का दिल तोड़ते हुए अपनी एक फैन से शादी की थी. इमरान अपनी फैन अवंतिका मलिक के साथ 10 साल डेट करने के बाद 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की शादी बिजनेसमैन भरत तख्तानी से हुई है. भरत अपने स्कूल के दिनों से ही ईशा को पसंद किया करते थे.
Comments
Post a Comment