सिकंदर को कांटे की टक्कर देने वाले राजा पोरस कौन थे?जानिये
Who was King Poros who gave Alexander the thorn in the corner?
Nowadays, Alauddin Khilji and Padmavati have discussions on every side, but a serial that started on TV has drawn attention to the king, which many people do not know about.
We are talking about King Porus. Where were they, where were the kings, and often why the stories of Sikandar and their fight are mentioned in stories, these are such questions, whose answers are interesting.
The history of Poros and Alexander in the history is quite public. Verses of Poros and Alexander's war and their friendship are also well-known. Who was Poros and the reason for his friendship with Alexander, the historians point to diplomacy behind him.
Whose descendants were Poros?
From Punjab to Jhelum to Chenab river, there was a state of Poros or Purusa in Punjab. Its capital was around the present day of Lahore. King Porus was the son of Porvah.
His empire was present in Jalandhar and Chenab rivers in Punjab (Hydaspas and Associa in Greek). Porus is believed to be between 340 BC and 315 BC.
'Porus is a powerful king'
Professor R.C., who is a historian of Poros and an ancient history teacher at Delhi University. Talking to the BBC, Thakaran told that Poros was the king of a small state situated on the bank of Jhelum river.
The way we look at India today, it was not a country like that before. There were different states, one of which was the ruler Porus.
He explains, "Poros' rule area was around Jhelum in Punjab. But there were small states in which Poros was considered as a powerful ruler.
Why did clash with Alexander?
Historians say that Alexander was out on the world conquest. They had reached the state of Poros. There was a conflict with Alexander who did not surrender before Alexander.
Dip Dubey, professor of ancient history at Allahabad University, says, "There was a fight between Sikandar and Poros in 326 BC."
The King of Taxila kneeled before Alexander and asked Alexander to attack Porus so that his kingdom could expand.
But Porus fought with gallantry and got defeated after a lot of conflicts. In this, the army of Sikandar also suffered heavy losses.
According to the figures found in history, Sikander's army had more than 50 thousand soldiers, while the number of Poros' soldiers was close to 20 thousand. Porus raised his army elephants in front of the army of Alexander, from which Sikand was also a stranger.
However Prof. Dubey also believes that Alexander's invasion never happened in India. He says, "According to me, Alexander's invasion took place in Pakistan. Alexander's courage never came across to cross the Sindh river. "
How did the friendship of Alexander and Porus?
Pro. "When Poros lost, they were presented to Alexander," says Thakaran. Sikander questioned Poros how they should be treated? In response to this question, Poros said with great confidence and self-respect from Alexander that just like a ruler does with another ruler. "
"Alexander liked the answer to his confidence, and after that, Alexander felt that his army had to fight a lot and suffered a loss.
In order to avoid such harm and collision, Alexander established a friendly relationship with Porus so that Poros could be supported for any further help. "
Pro. Says Thakaran: "Because of the compulsion and diplomatic understanding of Sikandar, he used to have a friendly relationship with Porus."
How important is Porus and Alexander's war?
Pro. According to Thakaran, the war of Sikandar and Poros has been important in terms of scheduling.
He says, "After the invasion of Alexander, the chronology of suretelling in Indian history becomes clear and secondly, it was a frontline area. Alexander had to fight a lot before he entered India and suffered loss of public money. Alexander went out to win the world, but it was not easy. "
"Alexander knew that there were too many states in the past and that Alexander's forces were tired, they had a sense of disappointment. He wanted to return, this problem was a matter of concern for Alexander. On the other hand, in a way Sikander's victory campaign broke on and he could not continue his military campaign towards East India.
At the same time, Prof. Dubey describes the battle of Porus and Alexander as minor He says, "These are all minor incidents, they should not be given any importance."
End of Porus
Pro. Thakaran said, "After the treaty with Poros, Alexander handed responsibility to Niyaz and returned to his state but his health spoiled on the way and he died."
It is also claimed in history that after the death of Alexander in 323 BC, one of his generals had killed Porus.
Although there is no exact date or other information about Porus's death. It is believed that Poros died between 321 and 315 BC.
When did you mention poros?
सिकंदर को कांटे की टक्कर देने वाले राजा पोरस कौन थे?
आजकल हर तरफ अलाउद्दीन ख़िलजी और पद्मावती के चर्चे हैं, लेकिन टीवी पर शुरू हुए एक धारावाहिक ने उस राजा की तरफ़ ध्यान खींचा है, जिनके बारे में ज़्यादा लोग नहीं जानते.
हम बात कर रहे हैं राजा पोरस की. वो कौन थे, कहां के राजा थे और अक्सर कहानियों में सिकंदर और उनकी लड़ाई का ज़िक्र क्यों मिलता है, ये ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब रोचक हैं.
इतिहास में पोरस और सिकंदर की लड़ाई काफ़ी चर्चित है. पोरस और सिकंदर के युद्ध और उनकी दोस्ती के क़िस्से भी ख़ूब सुनाए जाते हैं. पोरस कौन थे और सिकंदर से उनकी दोस्ती किन वजहों से हुई उसके पीछे इतिहासकार कूटनीति की तरफ़ इशारा करते हैं.
किसके वंशज थे पोरस?
पंजाब में झेलम से लेकर चेनाब नदी तक राजा पोरस या पुरुवास का राज्य था. इसकी राजधानी मौजूदा लाहौर के आस-पास थी. राजा पोरस पोरवा के वशंज थे.
उनका साम्राज्य वर्तमान पंजाब में झेलम और चेनाब नदियों तक (ग्रीक में हाइडस्पेश और एसीसेंस) था. पोरस का कार्यकाल 340 ईसा पूर्व से 315 ईसा पूर्व के बीच माना जाता है.
'पोरस एक शक्तिशाली राजा'
पोरस को लेकर इतिहासकार और दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्राचीन इतिहास पढ़ाने वाले प्रोफेसर आर.सी. ठाकरन ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि पोरस झेलम नदी के किनारे बसे एक छोटे राज्य का राजा थे.
जिस तरह से आज हम भारत को देखते हैं उस तरह पहले एक देश नहीं था. अलग-अलग राज्य थे जिनमें से एक का शासक पोरस थे.
वो बताते हैं, ''पोरस का शासन क्षेत्र पंजाब में झेलम के आसपास था. लेकिन यहां जितने छोटे-छोटे राज्य थे उनमें पोरस को काफ़ी शक्तिशाली शासक माना जाता था.''
सिकंदर से टकराव क्यों हुआ?
इतिहासकार बताते हैं कि सिकंदर विश्व विजय पर निकले हुए थे. वो पोरस के राज्य तक पहुंच गया थे. सिकंदर के आगे जिसने सरेंडर नहीं किया, उनसे टकराव हुआ.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्राचीन इतिहास के प्रोफेसर डीपी दुबे कहते हैं, ''326 ईसा पूर्व में सिकंदर और पोरस के बीच लड़ाई हुई थी.''
तक्षशिला के राजा ने सिकंदर के आगे घुटने टेक दिए और सिकंदर से पोरस पर आक्रमण करने के लिए कहा ताकि उनका राज्य विस्तार हो सके.
लेकिन पोरस ने वीरता के साथ लड़ाई लड़ी और काफ़ी संघर्ष के बाद पराजय हुई. इसमें सिकंदर की सेना को भी भारी नुक़सान पहुंचा.
इतिहास में मिले आंकड़ों के मुताबिक़, सिकंदर की सेना में 50 हज़ार से भी अधिक सैनिक थे जबकि पोरस के सैनिकों की संख्या 20 हज़ार के क़रीब थी. पोरस ने सिकंदर की सेना के सामने अपनी सेना के हाथी खड़े कर दिये, जिससे सिकंदर भी दंग थे.
हालांकि प्रो. दुबे यह भी मानते हैं कि सिकंदर का आक्रमण कभी भारत में हुआ ही नहीं. वो कहते हैं, ''मेरे हिसाब से सिकंदर का आक्रमण पाकिस्तान में हुआ था. सिकंदर की हिम्मत कभी सिंध नदी पार करने की नहीं हुई.''
सिकंदर और पोरस की दोस्ती कैसे हुई?
प्रो. ठाकरन बताते हैं, ''जब पोरस हार गए तब उन्हें सिकंदर के सामने पेश किया गया. सिकंदर ने पोरस से सवाल किया कि उनके साथ कैसा बर्ताव किया जाए? इस सवाल के जवाब में पोरस ने सिकंदर से बड़े आत्मविश्वास और आत्मसम्मान के साथ कहा कि ठीक वैसा, जैसा एक शासक दूसरे शासक के साथ करता है.''
''सिकंदर को उनका आत्मविश्वास से भरा जवाब पसंद आया और उसके बाद सिकंदर को महसूस हुआ कि उनकी सेना को यहां काफ़ी संघर्ष करना पड़ा है और नुक़सान झेलना पड़ा है.
इस तरह के नुक़सान और टकराव से बचने के लिए सिकंदर ने पोरस से दोस्ताना संबंध स्थापित किए ताकि आगे किसी तरह की मदद के लिए पोरस का साथ हासिल किया जा सके.''
प्रो. ठाकरन कहते हैं, ''सिकंदर की मजबूरी और कूटनीतिक समझ थी जिस वजह से उन्होंने पोरस से व्यावहारिक तौर पर दोस्ताना संबंध रखे.''
कितना अहम है पोरस और सिकंदर का युद्ध?
प्रो. ठाकरन के मुताबिक, सिकंदर और पोरस का युद्ध तिथि निर्धारण के लिहाज से अहम रहा है.
वो कहते हैं, ''सिकंदर के आक्रमण के बाद भारतीय इतिहास में सुनिश्चित तिथिकरण का सिलसिला स्पष्ट हो जाता है और दूसरी बात ये कि यह एक सीमावर्ती क्षेत्र था. सिकंदर को भारत में घुसने से पहले काफ़ी संघर्ष करना पड़ा और जन-धन की हानि उठानी पड़ी. सिकंदर विश्व विजय के लिए निकले थे, लेकिन ये आसान नहीं था.''
''सिकंदर को पता था कि पूर्व में भी काफ़ी राज्य हैं जिनका सामना करना पड़ेगा और सिकंदर की सेनाएं थक चुकी थीं, उनमें निराशा का भाव था. वो वापस लौटना चाहते थे, ये समस्या सिकंदर के लिए चिंता का विषय थी. वहीं पर एक तरह से सिकंदर के विजय अभियान पर ब्रेक लग गया और वो पूर्व के भारत की तरफ़ अपना सैनिक अभियान जारी नहीं रख पाए.''
वहीं, प्रो. दुबे पोरस और सिकंदर की लड़ाई को मामूली बताते हैं. वो कहते हैं, ''ये सब छोटी-छोटी घटनाएं हैं, इनको कोई अहमियत नहीं दी जानी चाहिए.''
पोरस का अंत
प्रो. ठाकरन ने बताया, ''पोरस से संधि के बाद सिकंदर जनरल नियाज़ को ज़िम्मेदारी सौंप कर अपने प्रदेश की तरफ़ लौटने लगे, लेकिन रास्ते में उनका स्वास्थ्य बिगड़ा और उनकी मृत्यु हो गई.''
इतिहास में यह भी दावा किया जाता है कि 323 ईसा पूर्व में सिकंदर की मौत के बाद उनके ही एक जनरल ने पोरस की हत्या करवा दी.
हालांकि पोरस की मौत को लेकर सटीक तौर पर कोई तिथि या अन्य जानकारी नहीं मिलती. ऐसा माना जाता है कि पोरस की मृत्यु 321 से 315 ईसा पूर्व के बीच हुई.
कब-कब हुआ पोरस का ज़िक्र?
साल 1941: सिकंदर और पोरस को लेकर भारत में ब्रिटिश शासनकाल में फ़िल्म 'सिकंदर' बनी थी. फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक सोहराब मोदी थे. उन्होंने ही इसमें पोरस का किरदार भी निभाया था और पृथ्वीराज कपूर ने सिकंदर की भूमिका निभाई.
साल 1991: 'चाणक्य' नाम से आई टीवी सिरीज़ में अरुण बाली ने पोरस का किरदार निभाया था.
साल 2004: फ़िल्म 'अलेक्जेंडर' में थाई अभिनेता बिन बनल्यूरिट पोरस की भूमिका में दिखे.
साल 2011: चंद्रगुप्त मौर्य नाम से शुरू हुई टीवी सिरीज़ में भी पोरस का जिक्र आया.
साल 2017: भारत में पोरस नाम से एक टीवी सिरीज़ हाल ही में शुरू हुई है.
Comments
Post a Comment