ये है महाराष्ट्र पुलिस के 'सीक्रेट सुपरस्टार', वर्दी नहीं आवाज बनी इनकी ...



This is Maharashtra Police's 'Secret Superstar', unidentified voice is not recognized

The police are known for their hard and strong voice. But a soldier from Maharashtra Police is getting fame for his sweet voice these days. The tone from his throat is pulling the attention of everyone. In a few days, the songs of her songs have become hit on YouTube and Facebook. People say that if it gets the right platform, then it can compete with big singers. Not only that, the constable's officials and local people are also advising him to try in Bollywood. Singer wanted to be made from childhood ...



- We are talking about constable Sanghpal Taiade stationed at Jalgaon police headquarters. The unionist knows his fellow policemen with his voice.

- Sanghpal told that he wanted to become a singer since childhood, but the circumstances brought him to the police.

- They were recruited by police in the year 2008. Despite wearing uniform, Sanghpal did not leave the song and now the voice of his voice has become completely Jalgaon. People in the area know him as a soldier unionist but not as a singer unionist.

Sanghpal told that he has never taken any duly educated music, nor has he been a guru. He started listening to the songs coming in radio, TV, and today his voice has become his identity.



Viral songs in social media

- A few days ago the Sangh Sangh was singing, during this time one of his friends made a video of him and uploaded it to the YouTube.

- This video has become viral on many social platforms including YouTube. The listener is fondly praising the Sangpal's voice.



- In addition to singing, the unionist has a passion for acting. They have acted in several stage plays.

ये है महाराष्ट्र पुलिस के 'सीक्रेट सुपरस्टार', वर्दी नहीं आवाज बनी इनकी पहचान

पुलिस वाले अपनी कड़क और दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन महाराष्ट्र पुलिस का एक सिपाही इन दिनों अपनी मधुर आवाज के लिए फेमस हो रहा है। उसके गले से निकला सुर हर किसी का ध्यान खींच रहा है। कुछ ही दिनों में उसके गाए गाने यू-ट्यूब और फेसबुक पर हिट हो गए हैं। लोगों का कहना है कि इसे अगर सही प्लेटफार्म मिले तो यह बड़े-बड़े सिंगर्स को टक्कर दे सकता है। यही नहीं अब कांस्टेबल के अधिकारी और स्थानीय लोग उन्हें बॉलीवुड में ट्राई करने की सलाह भी दे रहे हैं। बचपन से बनना चाहते थे सिंगर...



- हम बात कर रहे हैं जलगांव पुलिस मुख्यालय में तैनात कांस्टेबल संघपाल तायड़े की। संघपाल को उनके साथी पुलिसकर्मी उनकी आवाज से पहचानते हैं।

- संघपाल ने बताया कि वे बचपन से एक सिंगर बनना चाहते थे लेकिन परिस्थितियों ने उन्होंने पुलिस में भर्ती करवा दिया।

- वे साल 2008 में पुलिस ने भर्ती हुए थे। वर्दी पहनने के बावजूद संघपाल ने गाना नहीं छोड़ा और अब उनकी आवाज का दीवाना पूरा जलगांव बन चुका है। इलाके में लोग उन्हें सिपाही संघपाल नहीं बल्कि सिंगर संघपाल के रूप में जानते हैं।

- संघपाल ने बताया कि उन्होंने कभी संगीत की कोई विधिवत शिक्षा नहीं ली और न ही उनका कोई गुरु है। उन्होंने रेडियो, टीवी में आने वाले गानों को सुन रियाज शुरू किया और आज उनकी आवाज उनकी पहचान बन चुकी है।



सोशल मीडिया में वायरल हुए गाने

- कुछ दिन पहले संघपाल गाना गा रहे थे, इसी दौरान उनके एक फ्रेंड ने उनका एक वीडियो बनाया और यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया।

- यह वीडियो यू-ट्यूब समेत कई सोशल प्लेटफार्म पर वायरल हो गया है। सुनने वाले संघपाल की आवाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।



- गाने के अलावा संघपाल को एक्टिंग का भी शौक है। वे कई स्टेज प्ले में एक्टिंग कर चुके हैं।

Comments