हिंदुस्तान का इकलौता वीवीआईपी पेड़, इस पेड़ का पत्ता भी सूखता है तो प्रशास...
Hindustan's only VVIP tree, this tree leaf is also dry, then the administration gets shaken
A tree standing in Bhopal, Madhya Pradesh, is enjoying VVIP treatment. The taste of the tree is that if the leaf is dry then the throat of the administration starts drying.
To maintain its 24-hour guard are being guarded, apart from it, surrounded by strong iron windy walls. For this reason, a tanker water is kept in the balance, it is said that the annual maintenance cost of trees is 12-13 lakhs.
When this plant was ready, it was put on the hands of former Sri Lanka President Mahinda Rajapaksa. Rajapaksha has laped this Bodhi tree with his own hands. Therefore, apart from Buddhist religion followers, tree is also special for the administration of the state.
हिंदुस्तान का इकलौता वीवीआईपी पेड़, इस पेड़ का पत्ता भी सूखता है तो प्रशासन हिल जाता है
मध्य प्रदेश के भोपाल में तनकर खड़ा हुआ एक पेड़ वीवीआईपी ट्रीटमेंट का मजा ले रहा हैं। पेड़ की ठाठ-बाठ का आलम ये है कि अगर इसका एक पत्ता भी सूख जाए तो प्रशासन का गला सूखने लग जाता है।
इसकी निगरानी के लिए 24 घंटे गार्ड तैनात रहते हैं इसके अलावा चारो ओर मजबूत लोहे की हवादार दीवारों से इसे घेरकर रखा गया। इसके लिए बकायदा एक टैंकर पानी रखा जाता है बताया जाता है कि पेड़ के रख रखाव में 12-13 लाख का सालाना खर्च आता है।
जब ये पौधा बनकर तैयार हुआ तो इसे श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के हाथों पर रख दिया गया। राजपक्षे ने इस बोधि वृक्ष को अपने हाथों से रोंपा है। इसलिए बौध धर्म अनुयायियों के अलावा प्रदेश के प्रशासन के लिए भी पेड़ खास है।
Comments
Post a Comment