फिल्म सूर्यवंशम की इस खूबसूरत अभिनेत्री की ऐसी दर्दनाक मौत हुई थी MEXA NEWS



There was such a painful death, of this beautiful actress of the film Suryavansham

Hello friends, Suryavansham is a movie that we watch on income day TV. Suryavanshma is a film that has been seen by every person who is crazy about movies. The film, released in 1999, featured Amitabh Bachchan and also Amitabh Bachchan did double role in the film. But do you know about the actress who played the role of the wife of the son of Thakur Bhanu Pratap in the film?





Let us tell you that this beautiful actress, who played the role of a diamond with Amitabh Bachchan in the film, was Saundariya. Please tell that beauty was mainly used in Telugu films. Apart from this, he also worked in Malayalam, Kannada and Hindi films. Saundariya started her film career with the Gandharva film in 1992.







Saundariya had acted in more than 100 films in her 12-year film career, including Bollywood's famous film Suryavansham. But suddenly something happened to them that shook the whole film world.



Explain that when Saundari was going to Karim Nagar for the campaigning of Bharatiya Janata Party candidates in the 2004 elections, then at the same time, his plane crash had taken place. Because of which the film Actress Saundarya passed away. When Saundariya died, at that time she was working in several films, which were released somehow after her death.

ऐसी दर्दनाक मौत हुई थी, फिल्म सूर्यवंशम की इस खूबसूरत अभिनेत्री की

नमस्कार दोस्तों, सूर्यवंशम एक ऐसी फिल्म है जिसे हम लोग आय दिन टीवी पर देखते रहते हैं। सूर्यवंशम ऐसी फिल्म है जिसे हर एक व्यक्ति ने देखा है जो फिल्मों का दीवाना है। 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन दिखाई दिए थे और साथ ही अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में डबल रोल किया था। लेकिन क्या आप लोग उस अभिनेत्री के बारे में जानते हैं, जिसने इस फिल्म में ठाकुर भानु प्रताप के बेटे हीरा की पत्नी का किरदार निभाया था।





आपको बता दें की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ हीरा का किरदार निभाने वाली इस खूबसूरत अभिनेत्री का नाम सौंदर्या था। बता दें की सौंदर्या मुख्य रूप से तेलगु फिल्मों में काम करती थीं। इसके अलावा उन्होंने मलयालम, कनड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। सौंदर्या ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात 1992 में गन्धर्वा फिल्म से की थी।







सौंदर्या ने अपने 12 साल के फिल्म कैरियर में लगभग 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था, जिसमें बॉलीवुड की मशहूर फिल्म सूर्यवंशम भी शामिल है। लेकिन अचानक उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरी फिल्म जगत को हिला कर रख दिया।



बता दें की जब सौंदर्या 2004 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार हेतु करीम नगर जा रही थी तभी उसी समय उनका विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया था। जिसके चलते फिल्म एक्ट्रेस सौंदर्या का निधन हो गया था। जब सौंदर्या का निधन हुआ था तब उस समय वह कई फिल्मों में काम कर रही थीं, जिन्हें उनकी मौत के बाद किसी तरह रिलीज किया गया था।

Comments