मौत भी डरती है इस शख्स के घर आने से



It is said that death is such a fact that every person has to come. Talk, nowadays, a person can barely live 60 or 70 years. After living 70 or 80 years in today's time, the person just wants one thing and that is the wait for his death. Today we are going to tell you about a similar person who has lived for the past 181 years. And is waiting for his death. We are talking about a mausoleum of Varanasi who has been 181 years old, and has been waiting for his death for many years now. Talking to Murari, Murari said that now he has been troubled by his life but death has probably forgotten the way to come home.

Murari was born in 1835 in Bengaluru. And in the year 1930 he had come to Varanasi. Murari, who worked as a cobbler by profession, told that he worked as a cobbler for 122 years of his age. After this, he took leave from this work in the year 1957. After this people started coming to see him. People started telling him the goddess power. They say that he is not a goddess or god. Rather, he himself is waiting for his death for many years, but death is not visible to him.

कहते हैं कि मौत एक ऐसी सच्चाई है जो प्रत्येक व्यक्ति को आना है। बात करें आजकल के समय की तो एक इंसान मुश्किल से 60 या 70 साल ही जी पाता है। आज के समय में 70 या 80 साल जीने के बाद इंसान बस सिर्फ एक ही बात की इच्छा करता है और वह है अपनी मौत का इंतजार। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिछले 181 साल से जीवित है। और अपनी मौत का इंतजार कर रहा है। हम बात कर रहे हैं वाराणसी के रहने वाले एक महाशय मुरारी के बारे में जो 181 वर्ष के हो चुके हैं, और पिछले कई सालों से अपनी मृत्यु का इंतजार कर रहे हैं। बात करने पर मुरारी ने बताया कि मैं अब वह अपनी जिंदगी से परेशान हो चुके हैं लेकिन मौत शायद उनके घर आने का रास्ता ही भूल गई है

मुरारी का जन्म वर्ष 1835 में बेंगलुरु में हुआ था। और 1930 में वह वाराणसी रहने आ गए थे। पेशे से एक मोची का कार्य करने वाले मुरारी ने बताया कि उन्होंने अपनी उम्र का 122 साल तक मोची का कार्य किया। इसके बाद में उन्होंने वर्ष 1957 में इस कार्य से छुट्टी ले ली। इसके बाद लोग उनको देखने के लिए आने लगे। लोग उन्हें देवी शक्ति बताने लगे। उनका कहना है कि वह कोई भी देवी या फिर देवता नहीं है। बल्कि वह तो खुद अपनी मृत्यु का कई वर्षों से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मौत है कि उसकी तरफ नजर ही नहीं डालती।

Comments

Post a Comment