सामने आई कोलकाता की हार के बाद फूट-फूटकर रोने वाली इस लड़की की सच्चाई..ट...



In the match played at the Maharashtra Cricket Association Stadium on Saturday night, Mumbai defeated Chennai Super Kings by eight wickets. During the match you will be seen on a beautiful girl. She also wanted to know because the camera was going to this girl again and again and again. During the match, the girl looked crying too. So let me tell you about this beautiful girl.



Actually, this girl is the sister of Deepak Chahar. When the brother got hurt, the girl could not stop her tears and was imprisoned in the camera. Malti Chahars is a big fan of Dhoni and there is also a model.



Chennai team coach Stephen Fleming told about the problem of the lamp after the match. He said, 'Deepak had a problem of stretch of muscles before. They know when they are going to have trouble. He can be out of the field for a few weeks. '



During a bowling action against the Mumbai team in the third over, the lamp had a problem of muscle tension. He returned from the ground and could not get to the ground. He scored 19 runs in 2.1 overs. There was no wicket in his lap.

महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में शनिवार रात को खेले गए इस मैच में मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया था। मैच के दौरान आपकी नजर एक खूबसूरत लड़की पर गई होगी। और जानी भी चाहिए थी क्योंकि कैमरा बार बार इस लड़की पर ही जा रहा था। मैच के दौरान ये लड़की रोती हुई भी नजर आई। तो आईए आपको इस खूबसूरत लड़की के बारे में बताते हैं।



दरअसल ये लड़की दीपक चाहर की बहन मालती चाहर है। भाई को चोट लगने पर ये लड़की अपनी अपने आंसू नहीं रोक पाई और कैमरे में कैद हो गई। मालती चाहर धोनी की बहुत बड़ी फैन है और एक मॉडल भी है।



चेन्नई टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मैच के बाद दीपक की परेशानी के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘दीपक को पहले भी मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। उन्हें पता चल जाता है कि उन्हें कब परेशानी होने वाली है। वह कुछ सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं।’



मुंबई की टीम के खिलाफ अपने तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने के दौरान दीपक को मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। वह मैदान से लौट गए और फिर मैदान पर उतर नहीं सके। 2.1 ओवर्स में उन्होंने 19 रन दिए थे। उनकी झोली में तबतक कोई विकेट नहीं आई थी।

Comments