आसाराम को जेल से बाहर निकालने के लिए उनके समर्थकों ने बनाया ऐसा प्लान



आसाराम को जेल से बाहर निकालने के लिए उनके समर्थकों ने बनाया ऐसा प्लान

Asaram, who is guilty of misbehaving, is currently serving the punishment of his crimes in Jodhpur jail, and there is a big news coming out against Asaram, tell him that his team has made a new plan to get Asaram out of jail.

Let us tell you that the supporters of Asaram have joined the senior legal lawyers to take Asaram out of the legal stakes, or else the supporters are now in any way engaged in the process of taking out Asaram from the prison, close to Asaram A supporter said that he has made a plan for the bail granted to Asaram Bapu, under which he will first file a petition in the high court for the acquittal of aka Shilpi.

According to the information, tell you that Shilpi's father Mahendra Kumar has reached Jodhpur, and has also met senior counsel Mahesh Boda, this meeting between Mahendra Kumar and Mahesh Boda, living in Raipur and Chhattisgarh. Shilpi has been talking about the adjournment of the sentence, i.e. Mahesh Boda, who fought the case of Salman Khan, can now file a petition in Shilpi High Court. Is.

दुष्कर्म के दोषी आसाराम फिलहाल जोधपुर की जेल में अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं, और वही आसाराम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, आपको बता दें कि आसाराम को जेल से बाहर निकालने के लिए उनकी टीम ने एक नया प्लान बनाया हैं

आपको बता दें कि सीनियर वकीलों के साथ मिलकर आसाराम के समर्थक कानूनी दांव पर लगाते हुए आसाराम को बाहर निकालने में जुड़ गए हैं, या फिर यूं कहें कि अब समर्थक किसी तरह भी आसाराम को जेल से बाहर निकालने में लगे हुए हैं, आसाराम के करीबी एक समर्थक ने बताया कि उन्होंने आसाराम बापू की जमानत के लिए प्लान बना लिया है, इसके तहत वह सबसे पहले हाई कोर्ट में संचिता उर्फ शिल्पी की याचिका लगाएंगे

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि याचिका को लेकर शिल्पी के पिता महेंद्र कुमार जोधपुर पहुंच चुके हैं, और उन्होंने सीनियर वकील महेश बोडा से मुलाकात भी कर ली है, रायपुर और छत्तीसगढ़ के रहने वाले महेंद्र कुमार और महेश बोड़ा के बीच हुई इस मुलाकात मैं शिल्पी की सजा स्थगन को लेकर को लेकर बात हुई है, यानी कि सलमान खान का केस लड़ने वाले महेश बोड़ा अब शिल्पी की याचिका हाईकोर्ट में दायर कर सकते है।

Comments