ब्रेकिंग न्यूज़:इस मशहूर एक्ट्रेस के अचानक निधन से सिनेमा जगत पर टूटा दुख...



When does the time come and how it is removed, nobody ever knows. The one who came into this world has to go one day, tell us that Sony Television's popular show "Som Kahan Pyar Ki Ke Kahi Ke" Let me tell you that actress Amita Uzgata passed away in this serial for grandmother's role.

According to the information, it is being told that Amita was suffering from ill health over the last several days and on Tuesday, she took her last breath in the hospital. His health had worsened so much that he was kept on life support system, but suddenly he died due to the failure of his lungs.



Want to tell that Amitas Begum started her career in the form of a theater artist around 1965-66, from 1979 to 1990, she has also worked with Doordarshan.

Let me also tell you that apart from the small screen, he has also earned many films, some of which have been quite popular films such as Parineeti Chopra starrer 'Hansi To Fansi' and Aishwarya Rai's 'Sarabjeet' are also part of the films. .

वक़्त कब आता है और कैसे निकाल जाता है कभी कोई नहीं जान पाता है। जो इस संसार मे आया है उसे एक दिन तो जाना ही है, बता दें की सोनी टेलीविज़न के पॉपुलर शो "कुछ रंग प्यार के ऐसे भी" तो आपको याद होगा ही। आपको बता दें की इस सिरियल में दादी-बुआ का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस अमिता उद्गाता का निधन हो गया

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की अमिता पिछले कई दिनो से काफ़ी ज्यादा बीमार चल रही थी और बीते मंगलवार को उन्होंने हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांसे ली। उनकी तबीयत इतनी ज्यादा बिगड़ चुकी थी की उन्हे लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था मगर अचानक ही उनके फ़ेफड़ों के फेल हो जाने की वजह से उनकी मौत हो गई।



बताना चाहेंगे की अमिता उद्गाता ने अपने कॅरियर की शुरूआत सन 1965-66 के आस-पास एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप मे की थी, सन 1979 से 1990 तक उन्होने दूरदर्शन के साथ भी काम किया है

आपको यह भी बता दें की छोटे पर्दे के अलावा उन्होने कई फिल्मों में भी कमा किया है जिनमे से कुछ काफी लोकप्रिय फिल्में भी रही हैं जैसे परिणीति चोपड़ा स्टारर 'हंसी तो फंसी' और ऐश्वर्या राय की 'सरबजीत' जैसी फ़िल्मों का हिस्सा भी रहीं हैं।

Comments