धोनी के OUT होते ही उड़ा साक्षी के चेहरे का रंग,ऐसा रिएक्शन पहले कभी नही...



In the 11th season of the Indian Premier League (IPL), Mumbai Indians took revenge for the match defeated by Chennai Super Kings. Rohit Sharma's captaincy, Mumbai Indians won by eight wickets. In this match, Chennai Super Kings captain Mahendra Singh Dhoni scored 26 runs off 21 balls

Dhoni looked good in color, then Mitchell McLeangan missed a shot on the ball and lost the wicket. If Dhoni's wicket was dropped, then the mango fell on Pune's MCA stadium, but the most unhappy witness Dhoni looked.

After Dhoni's dismissal, the witness closed his mouth. Dhoni's wicket dropped at such a time that the attitude of the match changed. After the fall of Dhoni, the Mumbai Indians made a comeback in the match.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स से पहले मैच में मिली हार का बदला ले लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 21 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली

धोनी अच्छे रंग में नजर आ रहे थे, तभी मिशेल मैक्लिनेगन की गेंद पर एक शॉट मिसटाइम कर बैठे और विकेट गंवा दिया। धोनी का विकेट गिरा तो वैसे तो पुणे के एमसीए स्टेडियम में मातम सा छा गया, लेकिन सबसे ज्यादा दुखी साक्षी धोनी नजर आईं

धोनी के आउट होते ही साक्षी ने मुंह टेढ़ा कर लिया। धोनी का विकेट ऐसे टाइम पर गिरा कि मैच का रुख ही बदल गया। धोनी का विकेट गिरने के बाद ही मुंबई इंडियंस ने मैच में वापसी कर ली थी।

Comments