OUT होने के बावजूद धोनी को रोकने गए अंपायर पर धोनी नहीं रुके,जानिए क्यों?



In the 27th match of IPL 2018 between Chennai Super Kings and Mumbai Indians played on last night (28 April), MS Dhoni's team defeated Chennai's Rohit Sharma team by 8 wickets. There was a sentence during the match that proved that MS Dhoni's eyes are faster than the umpires standing in the ground.

In fact, in the 18th over of Chennai Super Kings innings MS Dhoni got caught out in an attempt to play a big shot. When MS Dhoni was going back to the pavilion after being dismissed, the umpire standing in the ground went to MS Dhoni and tried to stop him because the ball that was dismissed by MS Dhoni was a full toss ball and the umpire replay I wanted to check out that the ball MS Dhoni who was out was not above his waist.



Explain that whenever a ball is thrown over the waist of the batsman, that ball is termed as no ball and the batsman is not out on that ball

MS Dhoni did not stop when the umpire stopped MS Dhoni from going out of the ground and he pointed to the umpire that he was not ball no ball and he was out. After this, the umpire looked in the replays and it became clear in the replay that the ball was absolutely right and MS Dhoni was out.

बीती रात (28 अप्रैल) को खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2018 के 27वें मैच में एमएस धोनी की टीम चेन्नई को रोहित शर्मा की टीम मुंबई ने 8 विकेट से हरा दिया। मैच के दौरान एक ऐसा वाक्य हुआ जिससे ये साबित हो गया कि एमएस धोनी की नज़रें मैदान में खड़े अंपायर से भी तेज़ है

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 18वें ओवर में एमएस धोनी एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए। आउट हो जाने के बाद जब एमएस धोनी वापस पवेलियन की तरफ जा रहे थे तब मैदान में खड़े अंपायर एमएस धोनी के पास गए और उन्हें रोकने की कोशिश की क्यूंकि जिस गेंद पर एमएस धोनी आउट हुए थे वह गेंद एक फुल टॉस गेंद थी और अंपायर रिप्ले में देखकर चेक करना चाहते थे कि जिस गेंद पर एमएस धोनी आउट हुए है वह उनके कमर से ऊपर तो नहीं थी।



बता दें कि जब भी कोई गेंद बल्लेबाज के कमर से ऊपर फेंकी जाती है तब उस गेंद को नो बॉल करार दिया जाता है और उस गेंद पर बल्लेबाज आउट नहीं होता

जब अंपायर ने एमएस धोनी को मैदान से बाहर जाने से रोका तब एमएस धोनी नहीं रुके और उन्होंने अंपायर को इशारा करके बोला कि वो गेंद नो बॉल नहीं थी और वह आउट है। इसके बाद अंपायर ने रिप्ले में देखा और रिप्ले में भी ये साफ़ हो गया कि वह गेंद बिलकुल सही थी और एमएस धोनी आउट है।

Comments